केंद्रीय मंत्री बोले- गरीब के बेटे को कमजोर करने की हो रही कोशिश, सुशील माेदी ने विशेष दर्जे को लेकर दिया बयान
Bihar News वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को पान-तांती समाज की ओर से गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में किया गया है। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि गरीब के बेटे को कमजोर करने की साजिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राजद आज जदयू को तोड़ने में लगा हुआ है।
By Raman ShuklaEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 26 Nov 2023 12:30 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को पान-तांती समाज की ओर से गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में किया गया है।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि गरीब के बेटे को कमजोर करने की साजिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि आज गरीब बेटा प्रधानमंत्री बना है तो राहुल गांधी, लालू प्रसाद जैसे लोग गाली देकर अपमानित करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री गरीबों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजना चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजद आज जदयू को तोड़ने में लगा हुआ है। नित्यानंद ने कहा कि गरीब के बेटे को कमजोर करने की साजिश का बदला गरीब अवश्य लेंगे।
चुनाव आते ही नीतीश को आती दर्जा की याद
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है तो नीतीश विशेष राज्य का दर्जा मांगने निकल गए हैं।वित्त आयोग विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर चुका है। मोदी ने दावा किया कि 2024 और 2025 के चुनाव में भाजपा की सरकार बनी तो 10 साल में बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।