बिहार के मंत्री मुकेश सहनी को यूपी के नेता ने दी जान से मारने की धमकी, PM मोदी और नीतीश से मांगी सुरक्षा
बिहार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वीआइपी पत्र लिखेगी। सहनी ने कहा है कि मैं इनके धमकी से न डरने वाला हूं और न झुकने वाला हूं।
By Akshay PandeyEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 07:26 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार के मंत्री को जान का खतरा है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि एक चैनल के स्टिंग आपरेशन में सहनी को जान से मार देने की धमकी दी गई है। पार्टी इसको लेकर जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेगी। सहनी ने कहा है कि निषाद समाज के उत्तर प्रदेश के तथाकथित नेता ने मुझे जान से मारने और मेरे कार्यकर्ताओं को जिंदा जलाने की खुलेआम धमकी दी है। मैं इनकी धमकी से न डरने वाला हूं और न झुकने वाला हूं। मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ निषाद समाज को आरक्षण दिलाना है। आरक्षण दिल्ली से ही मिलेगा और इसका रास्ता यूपी से ही जाता है।
देव ज्योति ने कहा कि यूपी में कुछ लोग संविधान की बात कर रहे हैं। संविधान सम्मत पद भी चाहते हैं, लेकिन वे लोग वास्तव में संविधान के ऊपर अपना पांव रखकर राजनीति कर रहे हैं। ये सही नहीं है। मुकेश सहनी एक संवैधानिक पद होने के साथ राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं। ऐसे में सरकारों को गंभीरता से ऐसी चेतावनी को लेना चाहिए। पार्टी नेताओं ने कहा कि क्योंकि अब ये मामला संगीन हो गया है। एक क्रिमिनल माइंडेड हमारे नेता बंद कमरे से स्टिंग आपरेशन के दौरान हत्या की योजना बनाते दिख रहे हैं। उसकी मंशा किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है। हमारे नेता, हमारी पार्टी के लोगों के हितों का ध्यान रखा जाय। किसी अप्रिय घटना के घटित होने से सरकार को बचना चाहिए। सरकार को स्थिति की गंभीरता को समझते हुए हमारे नेता को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। वीआइपी नेताओं ने कहा कि पहले भी मुकेश सहनी को यूपी में प्रतिमा लगाने से रोका गया था। अब लोगों को गुमराह करने वाले संगठन के नेता द्वारा एक दल के मुखिया और मंत्री की हत्या की साजिश करने वाले पर अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।