उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले- मेरी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता, वो उतना ही भाजपा के संपर्क में
उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में अपना चेकअप कराने के बाद बिहार लौट आए हैं। यहां आते ही उन्होंने कहा कि मैं जदयू को मजबूत करने की बात कर रहा हूं इसके अतिरिक्त कुछ नहीं। ऐसे में उनके भाजपा में जाने की चर्चाओं पर विराम लगता दिख रहा है।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 22 Jan 2023 08:49 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के साथ जाने की चर्चाओं के बीच रविवार को दिल्ली से पटना लौटे तो कहा कि मैं तो जदयू को मजबूत करने की बात कर रहा। जमीनी स्तर पर जदयू की ताकत बढ़े, इस पर बात हो रही है। इसके अलावा कोई दूसरी बात ही नहीं है। अभी इस चर्चा का क्या मतलब कि हम कहां जा रहे। भाजपा में हम दो-तीन बार गए।
उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से काम करती है। दिल्ली से पटना लौटने के बाद हवाई अड्डा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। वस्तुत: इन दिनों कुशवाहा के बारे में यह चर्चा तेज है कि वे जदयू को छोड़ सकते हैं।
हालचाल जानने के बहाने दिल्ली एम्स में उनसे भाजपा नेताओं की भेंट-बात से इस चर्चा को बल मिला। कुशवाह रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती हुए थे और स्वस्थ हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुशवाहा के पार्टी से बाहर जाने की चर्चा के बारे में पूछा गया था।