Move to Jagran APP

Upendra Kushwaha: 'जुलाई महीने के बाद हम...', बीच सभा में उपेंद्र कुशवाहा ने कर दिया बड़ा एलान; प्रस्ताव भी किया पास

Bihar Politics बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव में अपनी हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा एक्टिव हो गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी अभी से तेज कर दी है। उन्होंने 38 जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने जुलाई महीने के बाद सदस्यता अभियान शुरू करने का एलान कर दिया।

By Sunil Raj Edited By: Sanjeev Kumar Published: Fri, 05 Jul 2024 08:55 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 08:55 PM (IST)
हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा की बड़ा घोषणा (जागरण)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया और कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के आधार पर भविष्य की योजनाओं पर अभी से काम प्रारंभ कर दें। दरोगा राय भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के प्रभारी अध्यक्ष मदन चौधरी तथा संचालन प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी ने किया।

जुलाई के बाद सदस्यता अभियान करेंगे शुरू: उपेंद्र कुशवाहा

बैठक को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद समीक्षा से प्राप्त अनुभव का लाभ लेकर भविष्य के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने सदस्यता अभियान का निर्धारण भी किया और कहा सदस्यता अभियान जुलाई महीने के बाद शुरू करें।

बैठक के अंत में कार्य समिति द्वारा प्रस्ताव भी पास किया गया

आज की बैठक में सभी 38 जिलाध्यक्षों ने अपने जिले लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के अंत में कार्य समिति द्वारा लिखित प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में माधव आनंद, डा. रणविजय सिंह, शंकर झा आजाद, अनिल सिंह, बैजू के इब्राहिम, रेखा गुुप्ता समेत पार्टी के दूसरे कई नेता पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: पगड़ी उतारने के बाद सम्राट चौधरी ने पटना में दे दिया बड़ा संदेश, CM नीतीश का भी ले लिया नाम

Bihar Politics: बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर बड़ा अपडेट, दिल्ली से लौटते ही संजय झा ने दी नई जानकारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.