Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने बदली राज्यसभा के लिए नामांकन की तारीख, बोले- 20 अगस्त को नहीं भरूंगा पर्चा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अब 20 अगस्त को राज्य सभा की सदस्यता के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। उन्होंने अब इसके लिए नई तारीख का एलान कर दिया है। हालांकि इससे पहले 20 तारीख को दिन के ग्यारह बजे बिहार विधान मंडल में एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं उपस्थिति में उनके नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम था।
जागरण टीम, पटना। Upendra Kushwaha News: बिहार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 20 अगस्त को राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। उन्होंने खुद इस बात का एलान कर दिया है।
उपेंद्र कुशवाहा के राज्यसभा के लिए नामांकन करने को लेकर इससे पहले जो जानकारी सामने आई थी, यह उससे उलट है।उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा है कि अब वह 20 अगस्त को नामांकन दाखिल नहीं करेंगे।
नई तारीख बताई
रालोमो के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स हैंडल पर अपनी पोस्ट में कहा है कि वह अब 21 अगस्त को राज्यसभा की सदस्यता के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।इस संबंध में उन्होंने इससे अधिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में सियासी गलियारों में तारीख बदले जाने को लेकर सवाल उठाए और कयास लगाए जा रहे हैं।
बहरहाल, कुशवाहा 20 अगस्त को दिन के ग्यारह बजे बिहार विधान मंडल में एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे।
परंतु, अब यह कार्यक्रम बदल गया है। बता दें कि हाल ही में एनडीए की ओर से आधिकारिक रूप से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का एलान किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।राज्यसभा की सदस्यता के लिए मेरा नामांकन अब 20 अगस्त को नहीं, बल्कि 21 अगस्त को होगा।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) August 19, 2024