UPSC 2023 Toppers Marks: यूपीएससी टॉपर आदित्य को मिले इतने मार्क्स, देखें टॉप 20 में शामिल अभ्यर्थियों के नंबर
UPSC 2023 Toppers Marks यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों की मार्कशीट शुक्रवार को जारी कर दी है। अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा यूपीएससी ने सफल घोषित किए गए 1016 अभ्यर्थियों के मेंस साक्षात्कार व कुल अंक भी जारी किए हैं। यूपीएससी सिविल सेव परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के मेंस में 899 और साक्षात्कार में 200 अंक रहे।
जागरण संवाददाता, पटना। UPSC 2023 Toppers Marks यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों की मार्कशीट शुक्रवार को जारी कर दी है। अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा यूपीएससी ने सफल घोषित किए गए 1016 अभ्यर्थियों के मेंस, साक्षात्कार व कुल अंक भी जारी किए हैं।
सूची के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के मेंस में 899 और साक्षात्कार में 200 अंक रहे। उनके कुल अंक 1099 रहे। इसके बाद दूसरे स्थान पर 1067 अंकों (मेंस में 892 और साक्षात्कार में 175) अंकों के साथ अनिमेष प्रधान रहे।
इस बार प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले के बीच का अंतर 32 अंकों का है। तीसरे स्थान पर रहीं डोनुरू अनन्या रेड्डी को कुल 1065 अंक मिले। डोनुरू अनन्या रेड्डी को मेंस में 875 और साक्षात्कार में 190 अंक मिले। यूपीएससी में 1750 अंकों की लिखित व 275 अंकों का इंटरव्यू होता है। दोनों मिला कर फाइनल अंक जारी कर रिजल्ट जारी किया जाता है।
12 सालों में प्रीलिम्स की कटऑफ इस बार सबसे कम
किसे कितना अंक हुआ प्राप्त
UPSC Bihar Topper List: यूपीएससी में बिहार से टॉप 200 में 25, समस्तीपुर के शिवम की 19वीं रैंक