Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC CMS Result 2023: यूपीएससी मेडिकल सेवा में 1261 अभ्यर्थी हुए सफल, जानें कैटेगरी वन और टू में किसने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। कैटेगरी वन में केशव व टू में पलाश अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों श्रेणी में औपबंधिक परिणाम भी जारी किया गया है। इसमें शामिल अभ्यर्थियों का क्रमांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं- https//upsc.gov.in/

By Jai Shankar BihariEdited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 08 Dec 2023 08:16 PM (IST)
Hero Image
यूपीएससी मेडिकल सेवा में 1261 अभ्यर्थी हुए सफल, जानें कैटेगरी वन और टू में किसने किया टॉप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, पटना। UPSC CMS Result 2023 यूपीएससी ने शुक्रवार को कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा-2023 के कैटेगरी वन और टू तथा कंबाइंड सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड बी का विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2021 व 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। मेडिकल सर्विस परीक्षा कैटेगरी वन में 584 और कैटेगरी टू में 677 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

सफल अभ्यर्थियों का क्रम संख्या, रोल नंबर व नाम वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। कैटेगरी वन में केशव व टू में पलाश अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों श्रेणी में औपबंधिक परिणाम भी जारी किया गया है। इसमें शामिल अभ्यर्थियों का क्रमांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

यहां मिलेगी नियुक्ति

कैटेगरी वन में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सेंट्रल हेल्थ सर्विस में जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर तथा टू में शामिल को रेलवे में सहायक डिविजनल मेडिकल ऑफिसर और नई दिल्ली महानगरपालिका प दिल्ली महानगरपालिका में जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति होगी।

कंबाइंड सेक्शन आफिसर्स ग्रेड बी का विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2021 में 397 तथा 2022 में 143 सफल घोषित किए गए हैं। इनका क्रम संख्या, क्रमांक व नाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- UPSC Mains Result 2023: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

ये भी पढ़ें- Aurangabad: अगर आप भी चलाते हैं कंबाइन हार्वेस्‍टर मशीन तो जान लीजिए DM का ये आदेश, नहीं माना तो झेलनी होगी कार्रवाई

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें