UPSC Exam 2024: यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 14 जुलाई को, इस वेबसाइट पर देखें एग्जाम शेड्यूल
UPSC Combined Medical Services यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल वेबसाइट https//upsc.gov.in/ पर जारी कर दिया है। 14 जुलाई पेपर-1 सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा की परीक्षा सुबह 930 से 1130 बजे तक होगा। वहीं दूसरी पाली में पेपर-2 सर्जरी गायनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिक्स सामाजिक चिकित्सा की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर चार बजे तक चलेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। UPSC Combined Medical Services संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होगी। यूपीएससी ने इस बाबत परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जारी कर दिया है।
14 जुलाई पेपर-1 सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगा। वहीं, दूसरी पाली में पेपर-2 सर्जरी गायनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिक्स सामाजिक चिकित्सा की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर चार बजे तक चलेगी।
827 चिकित्सा अधिकारियों की होगी नियुक्ति
सीएमएस की इस भर्ती के जरिए सरकारी विभागों में कुल 827 चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति होगी। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में साक्षात्कार आयोजित होगी।लिखित परीक्षा में दोनों विषयों के अंक 250-250 होंगे। ऐसे में कुल मिलाकर 500 अंकों में से उम्मीदवारों की परीक्षा पेपरों का पूरा मूल्यांकन किया जाएगा। लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी होगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Board ने जारी की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा की Answer Key, कल तक दर्ज करें आपत्ति
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher: यूपी समेत दूसरे राज्य के शिक्षकों की नौकरी खतरे में, शिक्षा विभाग ने उठाया ये कदम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।