Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डाक्टर से बगैर पूछे फेस क्रीम का उपयोग चेहरा को बना सकता है काला

सुंदर बनने के लिए युवा आज अपने मन से तरह-तरह के क्रीम का उपयोग करने लगते हैं। थोड़े समय के लिए चेहरे पर ग्लो आ जाता है लेकिन बाद में दाग-धब्बे और कालेपन की शिकायत सामने आती है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Oct 2021 02:08 AM (IST)
Hero Image
डाक्टर से बगैर पूछे फेस क्रीम का उपयोग चेहरा को बना सकता है काला

पटना । सुंदर बनने के लिए युवा आज अपने मन से तरह-तरह के क्रीम का उपयोग करने लगते हैं। थोड़े समय के लिए चेहरे पर ग्लो आ जाता है, लेकिन बाद में दाग-धब्बे और कालेपन की शिकायत सामने आती है। ऐसे में बगैर डाक्टर के पूछे चेहरे में क्रीम का उपयोग नहीं करना चाहिए। अभी एम्स की ओपीडी में 10 में से तीन मरीज ऐसे आते हैं, जो तरह-तरह की क्रीम के उपयोग के बाद चेहरे पर दाने शिकायत करते हैं। बेहतर होगा कि कोई भी क्रीम उपयोग करने से पहले डाक्टर की सलाह जरूर लें। यह बातें रविवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हेलो डाक्टर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के स्कीन विभागाध्यक्ष डा. स्वेतालीना प्रधान ने कहीं। इस दौरान उन्होंने पाठकों की समस्याओं का फोन पर भी जवाब दिया। प्रस्तुत है चुनिंदे प्रश्नों के जवाब।

-------

चेहरे पर दाने आ गए हैं। परेशानी है।

: शशी मणिवाला अनीशाबाद, कन्हैया कुमार यारपुर, तारा सिंह राजीव नगर

-यह पिपल हो सकता है। बगैर डाक्टर की सलाह के कोई क्रीम का उपयोग नहीं करें। आवश्यक जांच करा कर आवश्यक क्रीम व दवा लें। ठीक हो जाएगा।

-------

कमर में बेल्ट लगाते हैं तो पेट में चकते जैसा हो जाता है।

अविनाश कुमार पुनपुन

- यह दिनाय हो सकती है। आप बेल्ट को हर दिन धोने के साथ अच्छी तरह सुखाकर उपयोग करें। गीला होने पर चकता हो सकता है।

-------

नाक फूलकर लाल हो जाता है। दाने भी हो जाते हैं।

बृजमोहन पटना सिटी।

- आप तीखा, मशालेदार एवं गर्म खाना नहीं खाएं। धूप से बचें। यह रोजासिया का लक्षण है।

-----------

नाखून काला हो गया है। क्या करें।

: गीता सिंह गोला रोड

- दो-तीन कारणों से नाखून काला होता है। इसमें आवश्यक जांच की जरूरत है। आप एम्स या नजदीकी अस्पताल में दिखाएं।

-----

तीन-चार महीने से बाल झड़ने की समस्या है।

अनिता कुमारी दानापुर, उपेंद्र कुमार तारेगना, पूजा पटना

-दो-तीन कारण हो सकते है। कोरोना के बाद यह समस्या बढ़ी है। कोविड के बाद या स्ट्रेस के कारण यह समस्या हो सकती है। यदि छह महीने से बाल झड़ रहे हैं तो आप डाक्टर से दिखाकर आवश्यक जांच कराएं। अन्यथा, आप खान-पान को ठीक कर इस पर काबू पा सकते हैं।

------

शरीर में कई जगहों पर लाल चकते जैसा है।

अनुजा अनीसाबाद, उदय शंकर प्रसाद कुम्हरार, विराज लालजी टोला

- यह दिनाय हो सकती है। आप हर दिन साफ-सफाई पर ध्यान दें। गीले कपड़े नहीं पहनें। अपने से कोई भी स्ट्रायड क्रीम का उपयोग नहीं करें। डाक्टर से मिलकर दिखाएं। ठीक हो जाएगा।

----

सफेद दाग हो गया है। क्या करें।

चंदू दास भंवर पोखर, प्रिया कंकड़बाग

- सफेद दाग कोई बीमारी नहीं है। इससे कोई परेशानी नहीं होती है। इसका मेडिकल व सर्जिकल उपचार संभव है। ------------------

इन्होंने भी पूछे सवाल

अशोक कुमार सिन्हा पटना जंक्शन, अंजली दानापुर, पवन पांडेय नौबतपुर, प्रीति कुमारी दीघा, सीमा कुमारी दो पुलवा, अनुजा अनिशाबाद, एमपी सिंह कुम्हरार, विशाखा मालसलामी, दुर्गेश कुमार बाढ़, मो. सिबली मुंगेर, नंद किशोर प्रसाद पटना सिटी, संतोष पीजी कालोनी, राजवंत राजदरवार पटना सिटी व अन्य।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर