Vande Bharat Express: आज से नियमित चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन, खुलने से पहले सीटें फुल
Vande Bharat Train पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन बुधवार को नहीं होगा। यह ट्रेन पटना जंक्शन से प्रतिदिन सुबह आठ बजे खुलेगी। बिहार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। पहली पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस और दूसरी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस है। इन ट्रेनों से लोग कम समय में तेज सुरक्षित व आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
By Niraj KumarEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 26 Sep 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किए जाने के बाद 26 सितंबर यानी मंगलवार से ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
पटना से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सभी सीटें पहले ही भर चुकी हैं। इस ट्रेन का परिचालन बुधवार को नहीं होगा। यह ट्रेन पटना जंक्शन से प्रतिदिन सुबह आठ बजे खुलेगी।