पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस: कम होगी बिहार-झारखंड के शहरों की दूरी; जानिए कब शुरू होगा परिचालन
पटना-रांची के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को ट्रेन के आठ कोच की रेक चेन्नई से पटना पहुंच गई। पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों यात्रियों की भीड़ लग गई।
By Chandra ShekharEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 07 Jun 2023 11:23 AM (IST)
पटना, जागरण संवादददाता। पटना से रांची के बीच चलने वाली बहुप्रतिक्षित वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को पटना जंक्शन पहुंच गई। चेन्नई से वंदे भारत की आठ कोच की रेक पटना पहुंची तो देखने वालों की भीड़ लग गई।
पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों यात्री बाहर व अंदर से इसकी एक झलक पाने के लिए परेशान दिखे। इस नई रेक का पटना-रांची के नए रेलखंड पर ट्रायल लिया जाएगा।
हालांकि, इसके उद्घाटन व भाड़े को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषिणा बाकी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन के उद्घाटन की घोषणा 15 जून के बाद से कभी भी हो सकती है। फिलहाल, दानापुर मंडल के रेलकर्मियों को इसके परिचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।