Move to Jagran APP

Vande Bharat Express : आज PM मोदी बिहार को देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, पटना से हावड़ा तक चलेगी; जानें किराया

Patna to Howrah Vande Bharat Express Train प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहे हैं। यह ट्रेन पटना से हावड़ा तक का सफर करीब साढ़े छह घंटे में पूरा करेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस ट्रेन के शुभारंभ के लिए पटना जंक्शन पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।

By Edited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 24 Sep 2023 08:37 AM (IST)
Hero Image
Vande Bharat Express : आज PM मोदी बिहार को देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, पटना से हावड़ा तक चलेगी
Vande Bharat Express : जागरण संवाददाता, पटना। पटना और हावड़ा के बीच सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को 12.30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) सहित कुल नौ वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर पटना जंक्शन पर 10.45 बजे से एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

यह बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा (Patna To Howrah) की लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 35 मिनट में तय करेगी।

मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में यह समय 01 घंटा 30 मिनट कम होगा। यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

इस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के सात कोच होंगे।

एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होगी।

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का कितना होगा किराया?

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna To Howrah Vande Bharata Express) में पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपये है, जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपये है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर के पद्मश्री डॉ. ने 96 साल की उम्र में बना डाली नशामुक्ति की दवा, PM मोदी बोले- डॉक्टर साहब, आप तो...

इसी तरह मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपये है, जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में मोकामा से हावड़ा के बीच का किराया 995 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपये है।

किराया एक नजर में

कहां से कहां तक
सीसी
एग्जीक्यूटिव श्रेणी
पटना से पटना साहिब 380 705
पटना से मोकामा 430 980
पटना से लखीसराय 590 1070
पटना से जसीडीह 765 1420
पटना से जामताड़ा 865 1650
पटना से आसनसोल 955 1790
पटना से दुर्गापुर 1010 1915
पटना से हावड़ा 1505 2795
यह भी पढ़ें : Bihar: चौंकिए नहीं! यहां निशुल्क राशन नहीं बंट रहा, गुरुजी प्रश्नपत्र का बंडल खोज रहे हैं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।