आज जमुई स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत; पंजाब मेल व विभूति एक्सप्रेस का बदला रूट, बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द
वंदे भारत ट्रेन आज जमुजी रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट तक रुकेगी। वहीं पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति व जबलपुर से गया के बीच दो पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा नवगछिया में भारी बारिश के कारण नीचे धंसी मिट्टी की वजह से कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 24 Sep 2023 11:04 AM (IST)
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन परिचालन का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगें। जिसको लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ के दिन 10 मिनट का ठहराव रेलवे द्वारा जारी किया गया है।
वहीं 26 सितंबर से नियमित रूप से चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का जमुई स्टेशन पर नियमित ठहराव का जिक्र रेलवे द्वारा जारी रोस्टर में शामिल नहीं किया गया है। जिससे जिले वासियों में मायूसी छा गई है। उद्घाटन परिचालन शुभारंभ को लेकर जमुई स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
इसमें स्थानीय सांसद चिराग पासवान, विधायक क्षेयसी सिंह सहित अन्य गणयमान्य लोग को आमंत्रित किया गया है। शनिवार को अंतिम ट्रायल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से जमुई स्टेशन तक किया गया। ट्रेन से एजीएम अमित कुमार अग्रवाल, सीनियर डीसीएम रवि रंजन सहित कई रेल अधिकारी जमुई स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पंहुचे थे।
28 सितंबर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
वहीं, पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति व जबलपुर से गया के बीच दो पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
रानी कमलापति व गया के बीच रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति और जबलपुर और गया के बीच जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 01661/01662 कमलापति-गया-कमलापति स्पेशल ट्रेन : 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से 28 सितंबर,03 अक्टूबर, 08 अक्टूबर व 13 अक्टूबर को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.20 बजे गया पहुंचेगी।
01662 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल एक अक्टूबर, 06 अक्टूबर व 11 अक्टूबर को गया से 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।गया और रानी कमलापति स्पेशल के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।इसी प्रकार 01705/ 01706 जबलपुर-गया जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन : 01705 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर,05 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे गया पहुंचेगी।
वापसी में 01706 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल 29 सितंबर,04 अक्टूबर,09 अक्टूबर व 14 अक्टूबर को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।जबलपुर व गया स्टेशन के बीच यह स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, कटनी होते हुए अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए जबलपुर चलेगी। इस दौरान तीर्थयात्रियों को रेल सफर करने में काफी सुविधा होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।