Move to Jagran APP

होली पर बनारस से बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खबर! इन ट्रेनों में अभी भी सीटें हैं खाली, लिस्‍ट देख तुरंत कराएं रिजर्वेशन

Varanasi to Patna Train बिहार से कई लोग बनारस या इसके आसपास के जिलों में रहकर काम या पढ़ाई करते हैं। होली के मौके पर इन्‍हें भी घर लौटने की जल्‍दी है। बनारस से पटना के लिए तमाम गाड़िया चलती हैं लेकिन यात्रियों की अधिक संख्‍या होने की वजह से ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी है। इस बीच कुछ ट्रेनों में चंद सीटें भी खाली बची हैं।

By Arijita Sen Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 12 Mar 2024 08:25 AM (IST)
Hero Image
होली पर बनारस से पटना जाने वाली ट्रेनों की सूची।
डिजिटल डेस्‍क, पटना। Varanasi to Patna Train: होली के मौके पर बनारस से बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी है। होली इस बार 25 मार्च को है। इससे पहले 24 मार्च को होलिका दहन होगा। 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में कामगारों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के घर लौटने का सिलसिला 22 मार्च या उससे पहले से ही शुरू हो जाएगा। हम आपकी सहूलियत के लिए बनारस से पटना को जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आपको टिकट बुक कराने में कोई परेशानी न हो। 

बनारस से पटना जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट

  • अर्चना एक्‍सप्रेस (12356 Archana Exp)
  • कोटा-पटना एक्‍सप्रेस (13238 Kota Pnbe Exp)
  • नई दिल्‍ली-मालदा टाउन एक्‍सप्रेस (14004 Ndls Mldt Exp)
  • सिकंदराबाद-दानापुर एक्‍सप्रेस (12791 Sc Dnr Sf Exp)
  • फरक्‍का एक्‍सप्रेस (13484 Farakka Exp)
  • अहमदाबाद-पटना एक्‍सप्रेस (19421 Adi Pnbe Exp)
  • पटना जनशताब्‍दी (15125 Pnbe Janshtabd)
  • दून एक्‍सप्रेस (12370 Ddn Hwh Sf Exp)
  • अमृतसर मेल (13006 Amritsar Howrah Mail)
  • बुद्धपूर्णिमा एक्‍सप्रेस (14224 Budhpurnima Exp)
  • हिमगिरि एक्‍सप्रेस (12332 Himgiri Express)
  • श्रमजीवी एक्‍सप्रेस (12392 Shramjivi Exp)
  • कामाख्‍या एक्‍सप्रेस (15667 Kamakhya Exp)
  • विभूति एक्‍सप्रेस (12334 Vibhuti Express)
  • पाटलीपुत्र चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस (22356 Cdg Ppta Exp)
  • इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस (19313 Indb Pnbe Exp)

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

बनारस से पटना जाने वाली ट्रेनें कई हैं। हालांकि, त्‍योहारी सीजन के चलते इनमें भी सीटों की बुकिंग को लेकर मारामारी है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें सीटें खाली हैं। एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से ली गई जानकारी के मुताबिक, हम आपको 18 मार्च से 22 मार्च तक बनारस से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं। 

18 मार्च

19 मार्च

20 मार्च

21 मार्च

22 मार्च

यह भी पढ़ें: MGNREGA Rules: 'मनरेगा' के नियमों में बड़ा बदलाव, अब निजी जमीन पर काम कराने के लिए देना होगा मालिकाना हक का सबूत

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3.0 Admit Card: अगर एडमिट कार्ड में हो गड़बड़ी तो तुरंत कर लें ये काम, वरना आपका ही होगा नुकसान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।