Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर पटना की कई सड़कों पर नहीं चलेंगे वाहन, यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। समारोह के कारण शहर में कई रूट कल सामान्य वाहनों के लिए बंद रहेंगे। खासतौर से गांधी मैदान से जुड़ने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे। इस बीच आम लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। किन रूट्स पर आवाजाही बंद रहेगी इसकी पूरा जानकारी आपको खबर में मिलेगी।

By Ashish Shukla Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 14 Aug 2024 02:20 PM (IST)
Hero Image
कल गांधी मैदान से जुड़ने वाले मार्ग पर नहीं चलेंगे सामान्य वाहन। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। Independence Day Celebration In Patna गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कल यानी 15 अगस्त की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस बीच, आम लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

इन मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन

  • डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक के मार्ग में समारोह समाप्ति तक सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • कोतवाली टी से बुद्ध मार्ग में पूरब की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे।
  • वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा की ओर जा सकेंगे।
  • छज्जूबाग से टीएन बनर्जी रोड जेपी गोलंबर की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • बुद्ध मार्ग में छज्जूबाग मोड़ से एसडीओ आवास की तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

सामान्य वाहनों का परिचालन

सामान्य वाहन फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहे तथा इससे पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन एक्जीबिशन रोड आता है तो उसे वापस भट्टाचार्या चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का मार्ग सिर्फ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और इनके परिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारकों के लिए आरक्षित रहेगा।

यहां नहीं चलेंगे मालवाहक और व्यावसायिक वाहन

  • चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर नीचे से उत्तर, गोरिया टोली की तरफ मालवाहन वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
  • मीठापुर जीपीओ गोलंबर ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन का बुद्ध मार्ग से परिचालन नहीं होगा।
  • नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहे तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित।
  • पुलिस लाइन तिराहे से कोई व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान की ओर या बुद्ध मार्ग में नहीं आएंगे।

यहां चलेंगे ऑटो व ई-रिक्शा

सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या होते हुए एक्जीबिशन रोड तक जा सकते हैं। वहां से वापस भट्टाचार्या मोड़ दाहिने सीडीए बिल्डिंग गोलंबर, गोरिया टोली होते हुए पटना जंक्शन तक आएंगे। पटना सिटी की ओर से आने वाले आटो या ईरिक्शा मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड तक आएंगे।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: 1906 से 1947 तक तिरंगे में हुए कई बदलाव, आखिर कब मिला देश के राष्ट्रीय ध्वज को अंतिम स्वरूप

ये भी पढ़ें- On this day: आज ही के दिन हुआ था देश का बंटवारा, पाकिस्तान को मिली थी आजादी; पढ़िए 14 अगस्त से जुड़ा इतिहास

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें