Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना सबसे बड़ा वादा', मंत्री विजय चौधरी ने क्यों कहा ऐसा?
जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपना सबसे बड़ा वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 के तहत सरकारी नौकरी व रोजगार को लेकर जो वादे किए थे उससे अधिक काम उन्होंने पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक तीन लाख रिक्तियों पर नियुक्ति होगी।
राज्य ब्यूरो, जागरण। जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 के तहत सरकारी नौकरी व रोजगार को लेकर जो वादे किए थे उससे अधिक काम उन्होंने पूरा कर दिखाया है। वादा 10 लाख सरकारी नौकरी का था और अब तक 12 लाख लोगों को नौकरी को मुकाम तर पहुंचा दिया गया है।
उन्होंने कहा, इसी तरह 10 लाख लोगों को रोजगार का वादा था और यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो चुकी है। महत्वपूर्ण है कि यह काम कोई खास अवधि में नहीं हुआ बल्कि लगातार होता रहा है। यह नीतीश कुमार की नीतियों का परिणाम है। किसी दूसरे को इसका श्रेय लेने या झपट्टा मारने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जनता सब देख रही है।
जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे।
'5.56 लाख लोगों को मिल चुकी सरकारी नौकरी'
विजय चौधरी ने कहा कि अब तक 5.16 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। वहीं 1.99 लाख, 896 लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दो-तीन महीने में मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त 2.11 लाख सरकारी नौकरी के लिए अधियाचना विभिन्न विभागों को भेजी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक तीन लाख रिक्तियों पर नियुक्ति होगी। सहायक प्राध्यापक के 550 पदों पर पदस्थापन के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों को संबंधित आयोग अपनी अनुशंसा भेज रहा है।
'हमारे पास जो आंकड़े हैं...'
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि हमारे पास जो आंकड़े हैं वह विभिन्न विभागों से संकलित कि्ए गए हैं। इसका ब्रेकअप भी उपलब्ध करा सकते हैं। युवाओं को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार की प्राथमिकता में है उन्हें नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराना।
उन्होंने कह कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जो भरोसा दिया था उसे उन्हें ससमय पूरा किया। वह युवाओं की अपेक्षा पर खरे उतरे, इसलिए उन्हें 2025 को लेकर अभी से ही माहौल बनाना चाहिए। सरकार के समर्थन में उन्हें आगे आना चाहिए।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू सांसद देवेश ठाकुर के पक्ष में खड़े हुए विजय सिन्हा, बोले- किसी परिवार की बंधुआगिरी उचित नहीं
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार का सबसे अलग अंदाज, तीन मंत्रियों का सिर पकड़कर आपस में टकराया; सामने आई ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।