CM नीतीश के मंत्री का दावा: PM मोदी ने जिन योजनाओं का किया एलान, उन्हें बिहार सरकार कर चुकी है पहले ही लागू
बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दावा किया है कि ‘पीएम विश्वकर्मा’ एवं ‘पीएम ई-बस सेवा’ जैसी जिन योजनाओं का स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया है वे योजनाएं बिहार में पहले से चल रही हैं। सैंकड़ों बिहारवासी संबंधित योजनाओं का लाभ अभी तक ले चुके हैं। इन योजनाओं की उपयोगिता अपनी जगह है।
By Edited By: Deepti MishraUpdated: Thu, 17 Aug 2023 10:26 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: नीतीश सरकार में वित्त मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ‘पीएम विश्वकर्मा’ एवं ‘पीएम ई-बस सेवा’ जैसी जिन योजनाओं का स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है, वे योजनाएं बिहार में पहले से चल रही हैं।
जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं की उपयोगिता अपनी जगह है, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस तरह की योजनाएं पिछले कई वर्षों से चलाई जा रही हैं। सैंकड़ों बिहारवासी संबंधित योजनाओं का लाभ अभी तक ले चुके हैं।
नीतीश ने किन लोगों के लागू कीं योजनाएं
चौधरी ने कहा कि बिहार में ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ एवं ‘मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना’ वर्षों से लागू हैं। आंकड़े बताते हैं कि बढ़ईगिरी, लोहारगिरी (लोहे का समान बनाने वाले), चमड़ा उद्योग, पावरलूम आदि में गरीब ग्रामीण शिल्पकारों सहित बेरोजगार नवयुवकों के बीच ये योजनाएं बहुत लोकप्रिय साबित हो रही हैं।उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये तक उपलब्ध कराने वाली योजना देश में कहीं नहीं है। उसमें पांच लाख अनुदान की राशि है। पांच लाख रुपये के लिए मामूली ब्याज दर है। दलित, महादलित, अतिपिछड़ों, महिलाओं के मामले में तो यह राशि ब्याज रहित ऋण के रूप में दी जाती है।
इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में गरीब एवं कमजोर वर्ग के बेरोजगार युवक सरकार द्वारा अनुदानित सवारी प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थोपार्जन कर रहे हैं। नगरीय परिवहन में भी सी॰एन॰जी॰ एवं ई-सवारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।