Move to Jagran APP

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने Tejashwi Yadav को बताया 'अर्धसाक्षर शहजादा', सरनेम पर कर दी ऐसी टिप्पणी

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को अर्धसाक्षर शहजादा बताया है। सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि लालू के शहजादे के पास परिवार के नेम और सरनेम के अलावा कोई उपलब्धि नहीं है। तेजस्वी पर तंज कसते हुए सिन्हा ने कहा कि शिक्षा में जीरो खेल में जीरो और जो लक्षण हैं उससे लगता है कि राजनीति में भी जीरो पर ही आउट होंगे।

By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 30 May 2024 10:11 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 10:11 PM (IST)
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को बताया अर्धसाक्षर शहजादा। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि लालू यादव के शहजादे हेलीकॉप्टर को होटल बनाकर कहते हैं कि हमने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया, लेकिन हमने तो बिना प्रचारित किए ट्रैक्टर को हेलीकॉप्टर बनाकर 551 दौरे किए।

सिन्हा ने कहा कि हमारी पार्टी और गठबंधन के कार्यकर्ताओं के पांव जमीन पर हैं, इसलिए वे हवा-हवाई वाली लफ्फाजियां नहीं करते हैं। हम राजग के लोग पिता और परिवार के नाम की बैसाखी के बिना सार्वजनिक जीवन में आए हैं, इसलिए केवल मेहनत और जनता से मिला प्यार ही हमारी पहचान है।

सिन्हा ने कहा पिता और परिवार के 'नेम' और 'सरनेम' के अलावा इस 'अर्धसाक्षर' शहजादे की अपनी उपलब्धि क्या है ? शिक्षा में जीरो, खेल में जीरो, और जो लक्षण दिख रहे हैं उससे तो लगता है राजनीति में भी जीरो पर ही आउट होंगे।

सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को 'माई-बाप' की पार्टी कहते हैं लेकिन उस ''माई-बाप'' से अपने ''माई-बाप'' के शासन की काली करतूतों को छिपाते फिरते हैं। जनता के बीच जाएं तो इन्हें अभी भी पता चल जाएगा कि उनके जंगलराज ने बिहार का कैसा बंटाधार किया था।

हर बार 60 कार्यकर्ता रहे मोदी की सेवा सत्कार में

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 15 जनसभाएं करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर बार 60-60 अलग-अलग कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की ओर से इसमें हवाई अड्डे से लेकर जनसभा मंच तक कुल नौ सौ कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया था।

कार्यकर्ताओं ने मोदी को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने कार्यकर्ताओं से संक्षित संवाद भी किया।

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की 114 जनसभाएं हुईं तो उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का दावा है कि उन्होंने कुल 514 जनसभाएं की हैं।

राष्ट्रीय स्टार प्रचारकों की हुईं 66 जनसभाएं

बिहार में भाजपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारकों की कुल 66 जनसभाएं हुईं। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा आठ अन्य स्टार प्रचारक के नाम सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें: नरसंहार के गुनहगारों पर चुप क्यों हैं तेजस्वी यादव? नीतीश के प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष से पूछे तीखे सवाल

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने PM पद को लेकर कही बड़ी बात, अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.