'मीटिंग-मीटिंग खेलने में...', सियासी अटकलों के बीच Vijay Sinha का 'पंचायत-2' वाला अंदाज, बिहार में गरमाई राजनीति
Bihar Politics लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद देश भर में सियासत तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी सीटों को देखते हुए सरकार बनाने की रणनीति बना रहा है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पंचायत 2 के अंदाज में विपक्ष को घेरा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इन दिनों मीटिंग-मीटिंग खेल रहा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं, 1962 के बाद पहली बार कोई दल या गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजग के घटक केवल सत्ता के लोभ में एकसाथ जुटे हुए दल नहीं हैं, बल्कि भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत की सोच रखने वाले एक-दूसरे के स्वाभाविक सहयोगी हैं।
सत्ता के स्वार्थ से भरे मंसूबे कभी सफल नहीं होने वाले- विजय सिन्हा
Bihar News विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सिन्हा ने कहा कि तुक्के से पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा सीटें जीत लेने वाले आईएनडीआईए के नेता अपने लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हुए मीटिंग-मीटिंग खेलने में लग गए हैं।उन्होंने आगे कहा कि भ्रामक बयानबाजी के जरिए सरकार को लेकर संशय पैदा करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उनके सत्ता के स्वार्थ से भरे मंसूबे कभी सफल नहीं होने वाले हैं।
भाजपा कार्यालय में किया गया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू भाजपा कार्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।मौके पर बख्तियारपुर के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, युवा भाजपा नेता ललन सिंह उर्फ लल्ला सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजेश सिंह राजू ने पर्यावरण को बचाने तथा लोगों को भविष्य में हीट वेव्स की चपेट से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर एक एक वृक्ष लगाने की बात कही।यह भी पढ़ें-Jharkhand Weather : इन 15 जिलों में आज चलेंगी गर्म हवाएं, हीटवेव को लेकर जारी हुआ अलर्ट; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट
साली को घरवाली बनाना चाहता था जीजा, इनकार करने पर कर दिया वो हाल; पुलिस तक पहुंची बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।