Move to Jagran APP

मुकेश सहनी ने गुलाब यादव को क्यों नहीं दिया टिकट? JDU ने बताई अंदर की बात, RJD और तेजस्वी यादव से जोड़ा कनेक्शन

Bihar Politics बिहार के झंझारपुर सीट पर पहले गुलाब यादव को टिकट मिलने की चर्चा थी लेकिन इस सीट से मुकेश सहनी की पार्टी ने सुमन महासेठ को टिकट दे दिया। इसको लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। उन्हें टिकट क्यों दिया गया जदयू ने खुलकर इसके बारे में बताया है। इसके साथ उन्होंने राजद को भी घेरा है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 16 Apr 2024 10:05 AM (IST)
Hero Image
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi जदयू ने राजद (RJD) के टिकट वितरण पर पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी धन के आगे पिछड़ा और अति पिछड़ा का हित भूल गई है। टिकट के बदले जमीन लिखवाने का इतिहास राजद के साथ काफी पहले से है।

जदयू (JDU) प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, अंजुम आरा और अरविंद निषाद ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।

झंझारपुर सीट पर पहले गुलाब यादव के नाम की चर्चा

जदयू प्रवक्ताओं ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बताएं कि झंझारपुर सीट पर पहले गुलाब यादव के नाम की चर्चा थी, लेकिन अचानक उनके नाम की चर्चा बंद हो गयी। सुमन कुमार महासेठ को टिकट मिल गया।

क्या यह सही नहीं है कि सुमन महासेठ ने टिकट के बदले ज्यादा धन दिया? तेजस्वी यादव यह बताएं कि क्या यह सच नहीं है कि राजनीति उनके लिए सेवा भाव नहीं है?

गौरतलब है कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजद के हिस्से की तीन सीटों गोपालगंज झंझारपुर और मोतिहारी को वीआईपी को दे दिया है। मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) लोकसभा चुनाव की गतिविधियां शुरू होने के पूर्व से लगातार राजनीतिक दलों के साथ संपर्क बना कर चल रहे थे।

एनडीए गठबंधन में बात नहीं बनी तो महागठबंधन के साथ उन्होंने बात शुरू की। लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन रही थी। लेकिन अंततः राजद में सहनी की मांग पूरी हुई। 

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: पीएम मोदी की सभा से पहले तेजस्वी यादव का BJP पर अटैक, पूछ लिए 10 सवाल; अब घमासान तय

बिहार में आज पीएम मोदी, मांझी को हार की हैट्रिक से बचाने व संतोष की तीसरी जीत दिलाने का करेंगे आह्वान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।