Weather Update: दशहरा मेले की रौनक बिगाड़ सकता है मौसम, बिहार में मानसून जाते-जाते दिखाएगा अपना असर
Weather Update मौसम इस बार दशहरा मेले की रौनक बिगाड़ सकता है। बिहार से मानसून लौटने लगा है लेकिन इसका असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। दो से पांच अक्टूबर तक चलने वाले दशहरा मेले के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 01 Oct 2022 07:55 AM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। Weather Update: मानसून अब भारत से लौट रहा है। बिहार- उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाके से भी मानसून आम तौर पर सितंबर तक लौट जाता है। लेकिन, इस बार बिहार में मानसून का प्रभाव अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इस हफ्ते के लिए जारी पूर्वानुमान ऐसा ही कहता है।
ये भी पढ़ें, LPG Price Update रसोई गैस सिलेंडर हुआ 99 रुपए तक सस्ता, पटना में एलपीजी की नई कीमत जारी
इन सभी जिलों में हैं बारिश के आसार
भारतीय मौसम पूर्वानुमान विभाग के पटना केंद्र ने बताया है कि एक और दो अक्टूबर को बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिले में तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने, वज्रपात और हल्की बारिश के आसार हैं।ये भी पढ़ें, बिहार में बालू का खनन चार महीने बाद शुरू, तस्करों के खिलाफ चलेगा कांबिंग आपरेशन
तीन अक्टूबर से बिगड़ सकता है मौसम
तीन अक्टूबर से मौसम और बिगड़ सकता है। ऊपर बताए गए जिलों के साथ ही बेगूसराय, मुंगेर, बांका, जमुई, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भी तेज हवाएं चलने, वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना रहेगी।चार अक्टूबर को साफ रहेगा मौसम
चार अक्टूबर को बिहार में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। लेकिन, अगले ही दिन यानी पांच अक्टूबर को सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भारी बारिश के आसार हैं। आपको बता दें कि दशहरा मेला भी इसी दौरान लगना है। अलग-अलग शहरों में सप्तमी यानी दो अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खुलने के साथ ही मेला शुरू हो जाएगा। पांच अक्टूबर को विजयादशमी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।