JEE Advanced 2025: खुशखबरी! जेईई एडवांस में अब तीन अटेम्पट, आयु सीमा की गई निर्धारित
आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2025 की वेबसाइट मंगलवार को जारी कर दी गई। अगले साल परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई है। वेबसाइट www.jeeadvance.com पर जारी सूचना में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है। अटेंप्ट बढ़ाने की वर्षों पुरानी मांग स्वीकार कर ली गई है। अब एक विद्यार्थी तीन वर्ष में तीन बार जेईई एडवांस में शामिल हो सकेंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2025 की वेबसाइट मंगलवार को जारी कर दी गई। अगले साल परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई है। वेबसाइट www.jeeadvance.com पर जारी सूचना में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है।
अटेंप्ट बढ़ाने की वर्षों पुरानी मांग स्वीकार कर ली गई है। अब एक विद्यार्थी तीन वर्ष में तीन बार जेईई एडवांस में शामिल हो सकेंगे। अब तक जेईई एडवांस में अवसरों की संख्या अधिकतम दो प्रयास हुआ करती थी। अब हर वर्ष दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश के लिए एक और प्रयास करने का अवसर मिलेगा।2018 में इसके आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को ही मिली थी।
छह वर्ष बाद मिलती है जिम्मेवारी
14 वर्षों के आंकड़ों के आधार पर हर छह वर्ष बाद रोटेशन में पुराने आईआईटी को एडवांस आयोजन की जिम्मेदारी दी जाती है। 2018 में इसके आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को ही मिली थी। दिल्ली, बाम्बे, खडगपुर, कानपुर, मद्रास, रूडकी व गुवाहाटी ने अब तक जेईई-एडवांस आयोजित करवाई है।2.5 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होने का मिलेगा अवसर
जेईई मेन की रैंक के आधार पर श्रेष्ठ 2.50 लाख अभ्यर्थियों को एडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसमें 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस, 27 प्रतिशत ओबीसी-एनसीएल, 15 प्रतिशत एससी, 7.5 प्रतिशत एसटी और 40.5 प्रतिशत ओपन कैटेगिरी की सीटें होंगी।
2023 में 12वीं करने वाले भी करेंगे आवेदन
2025 के जेईई-एडवांस में वर्ष 2023, 2024 और 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। 2022 या इससे पहले 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षा में शामिल होने योग्य नहीं होंगे। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में आईआईटी में जोसा काउंसिलिंग के दौरान प्रवेश ले रखा है, वे जेईई-एडवांस में शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि जेईई-मेन क्वालीफाई कर एनआइटी में प्रवेश ले चुके हैं, वह जेईई-एडवांस दे सकेंगे। जेईई-एडवांस 26 मई या दो जून, 2025 को संभावित है।आवेदन के लिए एक अक्टूबर, 2000 के बाद जन्म तिथि होना अनिवार्य
इस वर्ष जेईई-एडवांस के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिनका जन्म एक अक्टूबर, 2000 के बाद का है। वह आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की रियायत दी गई है। इस श्रेणी के विद्यार्थी एक अक्टूबर, 1995 के बाद जन्म लिए हैं तो आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।