Tanishq Showroom Loot Case: तनिष्क शोरूम से 3 करोड़ 70 लाख की लूट, सामने आया बंगाल कनेक्शन; नेपाल भागे कुछ आरोपी
पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हाल ही में बदमाशों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया था। अब इस मामले में पश्चिम बंगाल का कनेक्शन सामने आया है। इसको लेकर छापामारी की जा रही है। पुलिस की टीम लुटेरों को पकड़ने के लिए बंगाल सहित देश के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ आरोपी बचने के लिए नेपाल भी भाग गए हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया में तनिष्क शो रूम में हुई सोना लूट कांड मामले में बंगाल का कनेक्शन सामने आया है। जिसके बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम बंगाल में एक साथ कई स्थानों पर छापामारी कर रही है।
इधर, दूसरी ओर पुलिस ने लूटकांड के आरोपियों की पहचान होने और जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया गया है।पुलिस मुख्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लूट कांड के बाद जारी जांच के बीच यह जानकारी सामने आई है कि कुछ अभियुक्त छिपने के लिए नेपाल भाग गए हैं।
अपराधियों के भागने के रास्तों की हुई पहचान
अपराधियों के भागने के रास्तों की पहचान कर ली गई है। साथ ही इनके एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की जानकारी भी जांच के दौरान सामने आई है। आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।आभूषण लूटकांड में अब तक पांच संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस की पांच जबकि एसटीएफ की पांच टीम राज्य के अंदर एवं बाहर अलग-अलग बिंदुओं पर लगातार काम कर रही है।
26 जुलाई को हुई थी लूटपाट की घटना
पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में शुक्रवार को दिनदहाड़े सात की संख्या में आए बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक से आये सभी बदमाश हथियार के बल पर डयूटी पर मौजूद दो गार्ड समेत सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर 3 करोड़ 70 लाख रुपये के हीरे व सोने के जेवरात बैग में भरकर फरार हो गए।घटना की सूचना से ही पुलिस महकमा की नींद हराम हो गई। कई थानों की पुलिस के साथ-साथ एसपी व पूर्णिया परिक्षेत्र के डीआइजी भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की।
यह भी पढ़ें-Purnea News: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में 4 करोड़ की लूट, सोने के जेवर और हीरे लेकर अपराधी फरार; जांच तेजTanishq Showroom Loot: पूर्णिया में हुई लूट के केस में बंगाल पुलिस की ली जाएगी मदद, Bihar PHQ ने रखा 3 लाख इनाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।