भोजपुर का गेहूं दूर करेगा बांग्लादेश में अनाज का संकट, आरा स्टेशन से रवाना हुई 42 बोगी की मालगाड़ी
पड़ोसी देश बांग्लादेश को भारत से गेहूं की आपूर्ति की जा रही है। भोजपुर से सोमवार को 42 बोगी वाली मालगाड़ी रवाना हुई। इसमें करीब 34 हजार क्विंटल गेहूं लोड है। इससे आरा स्टेशन को 30 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई है।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 04:11 PM (IST)
आरा, जागरण संवाददाता। Wheat Export to Bangladesh: जब पूरी दुनिया कोरोना की त्रासदी झेल रही थी, तब भारत ने वैक्सीन देकर अपने पड़ोसी देशों की मदद की। अब बारी पड़ोसी देशों को भूख से उबारने की है, तो उसमें भी भारत पड़ोसी धर्म बखूबी निभा रहा है। भारत ने फिलहाल गेहूं निर्यात पर रोक लगा दी है लेकिन रूस-युक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक संकट के बीच भी भारत कई देशों को गेहूं निर्यात कर रहा है। इसी क्रम में पड़ोसी देश बांग्लादेश के लिए गेहूं भेजा जा रहा है। आरा स्टेशन से बांग्लादेश के रोहनपुर स्टेशन के लिए गेहूं लेकर 42 बोगी की एक रैक रवाना हुई।
आरा स्टेशन को मिला 30 लाख राजस्व बता दें कि सरकार ने विदेशों से गेहूं के नए आर्डर पर रोक लगा दी है, लेकिन पूर्व में लिए गए आर्डर को पूरा किया जा रहा है। इसी के तहत बेगानी एक्स्पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बांग्लादेश को गेहूं की आपूर्ति की है। गेहूं के एक्सपोर्ट से रेलवे को भी खूब मुनाफा हो रहा है। इस कंपनी ने आरा रेलवे स्टेशन को मई माह में करीब 30 लाख रुपये का राजस्व दिया है। जानकारी के अनुसार चावल भी बिहार के कई जिलों में भेजा जा रहा है। इस जिले से चावल एवं गेहूं अच्छी क्वालिटी का भोजपुर जिले का होने के कारण या रेलवे निर्णय लिया है।
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन इसके लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया है। यूनिट के गठन के बाद माल की ढुलाई में तेजी आई है। पिछले साल 2021 से इस साल तकरीबन ढाई गुना ज्यादा माल की ढुलाई रेलवे ने की है। आरा रेलवे जंक्शन स्टेशन से रविवार को करीब 34 हजार क्विंटल गेहूं लेकर मालगाड़ी पड़ोसी देश बांग्लादेश के लिए रवाना की गई है। रेलवे अधिकारियों कहना है कि मालगाड़ी दो से तीन दिन में बांग्लादेश के रोहनपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके लिए दानापुर रेल मंडल स्तर पर रेलवे द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है। यूनिट गठन के बाद माल परिवहन को लेकर यहां भी स्थितियां लगातार बेहतर होती जा रही हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल माल परिवहन से आरा रेलवे स्टेशन को लगभग ढाईं गुना अधिक आय हुई है। मार्च में लंबे समय बाद आरा से बिहार जैसे दूरस्थ जिले के लिए गेंहू की रैक लोड की गई। रविवार को जिले से पहली बार बांग्लादेश के लिए गेहूं की रैक लोड की गई है। सोमवार की सुबह रवाना की गई है। इस 42 वैगन की मालगाड़ी में लगभग 34 हजार क्विंटल गेहूं लोड कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।