Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Buxar Thermal Power Plant: बक्सर थर्मल पावर प्लांट कब होगा शुरू? अब ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

Buxar News बक्सर थर्मल पावर प्लांट को लेकर नई जानकारी सामने आई है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अधिकारियों को सीधे निर्देश देते हुए इसकी पहली इकाई के निर्माण को लेकर समय-सीमा तय कर दी। साथ ही दूसरी युनिट का भा काम जल्दी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है। यह थर्मल पावर प्लांट सतलज जल विद्युत निगम द्वारा बनायी जा रही है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 30 Aug 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
बक्सर थर्मल पावर प्लांट दिसंबर में हो सकता है शुरू (जागरण)

राज्य ब्यूरो, पटना। Buxar News: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को सतलज जल विद्युत निगम की टीम को निर्देश दिया कि बक्सर में बन रहे थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट को इसी वर्ष दिसंबर में कमीशन करें। सतलज जल विद्युत निगम द्वारा बनायी जा रही इस थर्मल पावर उत्पादन इकाई की पहले यूनिट की क्षमती 660 मेगावाट है।

दूसरी इकाई पर भी काम करने का निर्देश

निगम की टीम के साथ ऊर्जा मंत्री ने विद्युत भवन में एक बैठक भी की। उन्होंने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की दूसरी इकाई का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस बैठक के दौरान निगम द्वारा 1000 मेगावाट की क्षमता वाले दुर्गावती पंप स्टोरेज स्कीम के संबंध में ऊर्जा मंत्री के समक्ष एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया।

ऊर्जा मंत्री ने निगम को निर्देश दिया कि डगमारा क्षेत्र में हाइड्रो पावर व फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर अध्ययन रिपोर्ट तैयार करें।

बक्सर पावर प्लांट की सतत निगरानी जारी

ऊर्जा विभाग के सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कहा कि बक्सर थर्मल पावर प्लांट व अन्य परियोजनाओं की सतत निगरानी की जा रही है।

बैठक में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डा. निलेश देवरे, सतलज जल विद्युत निगम के निदेशक अखिलेश्वर सिंह तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी विकास शर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

Lakhisarai News: किऊल जंक्शन ने रेलवे की कर दी बल्ले-बल्ले, 1 साल में तोड़ दिया रिकॉर्ड; लखीसराय को छोड़ा पीछे

Mokama Howrah Express: मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव, ढाई घंटा कम लगेगा समय; पढ़ें नया टाइम-टेबल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर