Move to Jagran APP

Bihar Metro News: बिहार के चार शहरों में मेट्रो पर ताजा अपडेट क्या है? एजेंसी ने दी नई जानकारी

बिहार के 4 शहरों में मेट्रो रेल की संभावना तलाशने के लिए किए जा रहे सर्वे की रिपोर्ट दिसंबर के आखिर में मिलेगी। राइट्स लिमिटेड ने सर्वे रिपोर्ट के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मांगा है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सर्वे का काम जुलाई के आसपास शुरू हुआ था और पहले यह रिपोर्ट नवंबर तक देनी थी लेकिन अब नई समयसीमा तय की गई है।

By Rajat Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 12:38 PM (IST)
Hero Image
बिहार में मेट्रो को लेकर नई जानकारी आई सामने (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल की संभावना तलाशने को लेकर किए जा रहे सर्वे की रिपोर्ट अब दिसंबर के आखिर में मिलेगी। चारों शहरों में सर्वे का काम कर रही एजेंसी राइट्स लिमिटेड ने नगर विकास एवं आवास विभाग से सर्वे रिपोर्ट के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मांगा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। एजेंसी ने जुलाई के आसपास सर्वे का काम शुरू किया था। पहले यह रिपोर्ट नवंबर तक देनी थी मगर अब इसके लिए 31 दिसंबर की नई समयसीमा तय की गई है।

इस बैठक में कई प्रतिनिधि लेंगे भाग

विभागीय सूत्रों के अनुसार, सर्वे का काम अंतिम चरण में है। मगर फाइनल रिपोर्ट बनाए जाने से पहले डीएम की अध्यक्षता में स्टॉक होल्डर्स की बैठक की जानी है। इस बैठक में संबंधित जिले के डीएम के अलावा क्षेत्र के विधायक, विधानपार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद आदि की भी राय ली जाएगी। इन सभी से सर्वे और संभावित रूट आदि पर भी चर्चा होगी। इसका उद्देश्य यह है कि सर्वे रिपोर्ट और भविष्य में मेट्रो परिचालन के रूट या अन्य निर्णयों को एक लेकर एकमत हुआ जा सके।

अभी तक सिर्फ दरभंगा से जुड़ी बैठक हुई

सूत्रों के अनुसार, अभी तक सिर्फ दरभंगा में इससे जुड़ी बैठक हुई है। बाकी तीन शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में अगले एक पखवारे में बैठक होने की संभावना है। इस बैठक के बाद ही मेट्रो के सर्वे की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि बाद में एलाइनमेंट या अन्य किसी स्तर पर विरोध न हो।

मेट्रो परिचालन के प्रस्तावित चारों शहरों में घनी आबादी है, ऐसे में फिजिबिलिटी रिपोर्ट में यह भी देखा जाएगा कि मेट्रो एलिवेटड होगी या भूमिगत। मेट्रो रेल का रूट क्या होगा, जिससे कम से कम घर प्रभावित हों। इन सारे पहलुओं पर रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसके अलावा राइट्स लिमिटेड विस्तृत परिचालन योजना (मोबिलिटी प्लान) और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट भी तैयार करेगी। वहीं पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पहले चरण के लिए पांच स्टेशनों का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है ।

पटना मेट्रो में कई सुविधाएं होंगी  

  • दो कॉरिडोर: पटना मेट्रो में दो कॉरिडोर होंगे - रेड लाइन (दानापुर से मीठापुर तक) और ब्लू लाइन (पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी तक)
  • 26 मेट्रो स्टेशन: पटना मेट्रो में कुल 26 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनमें से 14 रेड लाइन पर और 12 ब्लू लाइन पर होंगे
  • भूमिगत और ऊंचे मार्ग: पटना मेट्रो में भूमिगत और ऊंचे मार्ग दोनों होंगे
  • विद्युतिकरण: पटना मेट्रो 2kV AC OHE द्वारा विद्युतीकृत होगी
  • पटरी गेज: पटना मेट्रो की पटरी गेज 1,435 mm (4 ft 8+1⁄2 in) होगी
  • संचालन: पटना मेट्रो का संचालन पटना मेट्रो रेल निगम द्वारा किया जाएगा
  • निर्माण लागत: पटना मेट्रो की निर्माण लागत ₹13,365.77 करोड़ होगी
Bihar Train Accident: दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, हरिनगर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

Indian Railway: अब ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म टिकट! सीट के लिए नहीं होगी मारामारी; रेलवे विभाग ने उठाया बड़ा कदम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।