Move to Jagran APP

नरसंहार के गुनहगारों पर चुप क्यों हैं तेजस्वी यादव? नीतीश के प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष से पूछे तीखे सवाल

जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार में हुए नरसंहारों को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाया है। नीरज कुमार ने कहा कि एक जून को बिहार की जिन सीटों पर मतदान होना है वहां हुए 88 नरसंहार में 674 लोगों की मौत के गुनहगारों पर तेजस्वी क्यों चुप हैं। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में प्रदेश में 118 नरसंहार हुए जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें गयीं।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 30 May 2024 09:25 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 09:25 PM (IST)
अंतिम चरण के मतदान से पहले नीतीश के प्रवक्ता ने तेजस्वी से पूछे तीखे सवाल।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि एक जून को बिहार के जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है वहां हुए 88 नरसंहार के दौरान 674 लोगों की मौत के गुनहगारों पर चुप क्यों हैं तेजस्वी यादव? लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान प्रदेश में 118 नरसंहार हुए, जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें गयीं।

नीरज ने कहा कि नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए तेजस्वी यादव के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। प्रदेश की जनता तेजस्वी यादव से इन नरसंहारों का जवाब मांगती है।

नीरज ने आगे कहा कि क्या तेजस्वी यादव नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों के आंसू नहीं दिखाई पड़ते हैं? तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि इन नरसंहारों का गुनहगार कौन है? राज्य की जनता अभी इसे भूली नहीं है।

तेजस्वी बताएं कि प्रति नौकरी कितनी जमीन लेंगे: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि प्रति नौकरी वह कितनी जमीन लेंगे। जमीन लेकर नौकरी बांटने वाले राजद के युवराज, मामला खुलने के बाद भी गरीबों की जमीन लौटाने को तैयार नहीं हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को नौकरी के वादे के साथ यह भी साफ कर देना चाहिए कि वह नौकरियों की नीलामी कैसे करेंगे? उन्हें यह बता देना चाहिए कि बिहार के युवाओं को प्रति नौकरी लालू परिवार को कितनी जमीन लिखनी पड़ेगी।

राजीव ने कहा कि तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि वह किस सेक्टर में नौकरी देंगे। तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि उनके राज में फलने -फूलने वाली नक्सल यूनिवर्सिटी क्या फिर से शुरू की जाएगी?इस विषय पर उन्हें खुलासा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी, पश्चिमी चंपारण में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान; एसी कूलर की तेज हुई डिमांड

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने PM पद को लेकर कही बड़ी बात, अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.