Nitish Kumar: क्या राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगे नीतीश? सियासी अटकलों के बीच हो गया एक और 'खेल'
बिहार में सियासी अटकलों का दौर जारी है। नीतीश कुमार किसी भी वक्त बड़ा फैसला कर सकते हैं। वहीं अब राहुल गांधी की रैली में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। आईएनडीआई गठबंधन के अस्तित्व में आने के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार में कोई जनसभा कर रहे। उक्त जनसभा में नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी पर सियासी गलियारे में कई एंगल से चर्चा हो रही।
राज्य ब्यूरो, पटना। राहुल गांधी की पूर्णिया में 30 जनवरी को होने वाली सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस की ओर से उक्त सभा में नीतीश कुमार को शामिल होने का आमंत्रण दिया गया था पर एक दिन पहले कांग्रेस को आधिकारिक रूप से यह बता दिया गया है कि पूर्व से तय कार्यक्रम में नीतीश कुमार की व्यस्तता है। इस वजह से वह पूर्णिया नहीं जा पा रहे।
आईएनडीआई गठबंधन के अस्तित्व में आने के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार में कोई जनसभा कर रहे। उक्त जनसभा में नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी पर सियासी गलियारे में कई एंगल से चर्चा हो रही।
नीतीश कुमार क्यों नहीं होंगे राहुल की रैली में शामिल?
इसकी वजह यह है कि आईएनडीआईए के नेताओं की जो भी सभा होगी उसमें सभी घटक दल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री की 30 जनवरी की व्यस्तता के संबंध में यह बताया कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। उस दिन वह पूरी तरह से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व्यस्त रहते हैं।एक बार इसी वजह से वह दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। वहीं जदयू के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की जनसभा कांग्रेस का अपना कार्यक्रम है। वह आईएनडीआईए का आयोजन नहीं है।
इसी तरह जदयू द्वारा आयोजित कर्पूरी जयंती कार्यक्रम पार्टी का अपना आयोजन था। इसी वजह से दूसरे दल के नेता उक्त आयोजन में नहीं आए।
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: महागठबंधन में फूट की अटकलें तेज! 'JDU की सीक्रेट मीटिंग' पर RJD ने दिया क्लियर कट जवाब; अब आगे क्या..?
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'BJP को यह समझ लेना चाहिए...', बिहार में सियासी हलचल के बीच JDU नेता का बड़ा बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।