नीतीश कुमार की JDU में जाएंगे श्याम रजक? लालू से 'धोखा' खाने के बाद दिया क्लियर जवाब
दिग्गज नेता श्याम रजक ने राजद को छोड़ दिया है। उन्होंने लालू यादव को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। श्याम रजक ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि जिन मूल्यों को लेकर हमने राजद का निर्माण किया वे कहीं पीछे छूट गए हैं। रजक ने यह भी कहा कि मैंने राजद से इस्तीफा दे दिया है अब मेरे लिए दरवाजे खुले हैं मैं सभी से बात कर सकता हूं।
एजेंसी, पटना। राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज नेता श्याम रजक ने राजद से इस्तीफा (Shyam Rajak Resigns From RJD) दे दिया। उन्होंने लालू यादव को एक इमोशनल लेटर भी लिखा। लेटर में श्याम रजक ने शायराना अंदाज में अपने इस्तीफे की वजह बताई। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि क्या वो नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को ज्वाइन करेंगे?
इस्तीफा देने के बाद पूर्व राजद नेता श्याम रजक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा,"...मैंने जेपी आंदोलन से शुरुआत की और चंद्रशेखर जी के साथ राजनीति की शुरुआत की, इसलिए मुझे स्वाभिमान, सम्मान और काम के विजन के अलावा कुछ नहीं आता"।
#WATCH पटना, बिहार: राजद से इस्तीफा देने पर पूर्व राजद नेता श्याम रजक ने कहा, "...मैंने जेपी आंदोलन से शुरुआत की और चंद्रशेखर जी के साथ राजनीति की शुरूआत की, इसलिए मुझे स्वाभिमान, सम्मान और काम के विजन के अलावा कुछ नहीं आता... जिन मूल्यों को लेकर हमने राजद का निर्माण किया, वे… pic.twitter.com/9cdua2LqUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2024
राजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दावा किया कि जिन मूल्यों को लेकर हमने राजद का निर्माण किया, वे कहीं पीछे छूट गए हैं।
क्या JDU में जाएंगे श्याम रजक?
जदयू में शामिल होने की खबरों पर भी श्याम रजक ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, "मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है, मैं राजनीतिक मान्यताओं के साथ राजनीति करता हूं, जिस पार्टी में हूं, उसके प्रति ईमानदार रहता हूं।'मेरे लिए दरवाजे खुले हैं'
कभी लालू के करीबी रहे श्याम रजक ने कहा, मैंने राजद से इस्तीफा दे दिया है, अब मेरे लिए दरवाजे खुले हैं, मैं सभी से बात कर सकता हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।