यूं ही नहीं करता कोई किसी पर शक... यह है दिमाग का केमिकल लोचा, क्या सिजोफ्रेनिया का इलाज है संभव?
World Schizophrenia Day 2024 आज यानी कि 24 मई को दुनियाभर में हर साल विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मनाया जाता है जो कि एक गंभीर मानसिक बीमारी है। इसमें मरीज शक या भ्रम होने या डरावने साए दिखने जैसी शिकायतें होती हैं। हालांकि मनोचिकित्सकों का कहना है कि इसका इलाज संभव है। उनका कहना है कि यह बीमारी दिमाग में केमिकल के स्तर व हार्मोन की गड़बड़ी से होता है।
जागरण संवाददाता, पटना। World Schizophrenia Day 2024 : भागमभाग वाली आधुनिक जीवनशैली व पर्यावरण मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। ऐसा ही एक मानसिक रोग है सिजोफ्रेनिया। इसके मरीज को काल्पनिक आवाजें व दृश्य दिखाई पड़ते हैं, उसके अंदर ये शक बैठ जाता है कि कोई उसे जहर देकर मारना चाहता है।
छह महीने में पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं मरीज
वह भगवान के दिखने या उनकी बातें सुनाई देने का दावा करता है। हमेशा मरने या अनहोनी का डर सताता है, यहां तक कि उसके घरवाले भी धीमी आवाज में बातें करते हैं तो उसे यही अहसास होता कि उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अब छह माह में ये रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं।
ये बातें आइजीआइएमएस की वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा. निष्का सिंह व मनोवैज्ञानिक परामर्शी प्रिया कुमारी ने गुरुवार को विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस की पूर्व संध्या पर कहीं। आमजन को इस रोग से आगाह करने के लिए शुक्रवार को आइजीआइएमस समेत कई जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।