Patna News: ऑटो में रखा था शव, पैसे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या; आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल
Patna News पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय पंचायत के सत्तर गांव में सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान सत्तर गांव के ही पिंटू कुमार साव के 19 वर्षिया पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है। हत्या का कारण पैसे के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है।
संवाद सूत्र, मनेर(पटना)। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय पंचायत के सत्तर गांव में सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान सत्तर गांव के ही पिंटू कुमार साव के 19 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है।
हत्या का कारण पैसे के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि युवक का शव उसके घर के पास ही एक ऑटो में रखा था। पुलिस ने ग्रामीणों व स्वजन की सूचना पर सोमवार सुबह इसे अपने कब्जे ले लिया। स्वजन का कहना है कि हत्या बकाया पैसे मांगने के विवाद में की गई है।
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है। वहीं, हत्या की वारदात से उग्र होकर लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
बदमाशों कि शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग
बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के पहुंचने के बाद लोगों ने घटना में शामिल बदमाशों कि शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।डीएसपी के आश्वासन के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार यवक आनंद के सीने में गोली मारी गई थी। स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव के पास से ही एक देसी कट्टा, एक मोबाइल व फोन बरामद किया।
बताया जाता है कि ऑटो एक स्कूल वाले की थी और चालक मृतक आनंद कुमार के घर के करीब का ही था। प्रतिदिन स्कूल में वाहन चलने के बाद ऑटो वहां खड़ी कर देता था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऑटो में उसे गोली मारी जाती तो आवाज आती।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।