Patna Crime एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गोरछनी में स्थित एक निजी चिमनी भट्ठा पर दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर झड़प हो गई। इसके बाद एक पक्ष द्वारा किशोर चंदन कुमार के गले में रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे गले से आर पार हो गई। जिसे आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
संवाद सहयोगी, बाढ़ (पटना)। एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गोरछनी में स्थित एक निजी चिमनी भट्ठा पर दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर झड़प हो गई। इसके बाद एक पक्ष द्वारा किशोर चंदन कुमार के गले में रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे गले से आर पार हो गई। जिसे आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि चंदन कुमार चिमनी भट्ठा में मजदूरी का काम करता था। चंदन कुमार नवादा गांव का रहने वाला है। इसी दौरान कुछ युवक से बकझक हो गया। जिसके बाद उसके साथ जमकर पिटाई की। जिससे रॉड उसकी गर्दन के आर पार हो गया। उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है।
जानकारी मिलते ही अस्पताल दौड़ा घायल का परिवार
चंदन कुमार की स्थिति नाजुक बताई जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेला को आगे पीछे करने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई थी, जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। परिजन दौड़े दौड़े अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। हालांकि, अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ठेला के नंबर को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ इसके बाद मारपीट के बाद ठेला में लगे रॉड से इस पर हमला कर दिया। जिससे रॉड गले के आर पार हो गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक लालटुस कुमार नवादा निवासी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। हालांकि अभी पिडित द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर 'मोदी' ने तेजस्वी यादव को लपेटा, पूछ लिए ये 5 बड़े सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।