Bihar News: Youtuber मनीष कश्यप रिहा, पटना की बेउर जेल से निकले बाहर; समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
करीब नौ महीने से जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप शनिवार को पटना की बेउर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आर्थिक अपराध इकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया ने यह मुक्ति आदेश न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहनकर संवाददाताओं को वक्तव्य देने के मामले में जारी किया था। तीन मामलों में उन्हें पूर्व में ही जमानत हो चुकी थी।
जागरण संवाददाता, पटना। करीब नौ महीने से जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप शनिवार को पटना की बेउर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
आर्थिक अपराध इकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया ने यह मुक्ति आदेश न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहनकर संवाददाताओं को वक्तव्य देने के मामले में जारी किया था।
वहीं, कथित रूप से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप के खिलाफ जारी पेशी वारंट को उनके अनुरोध पर वापस ले लिया। अन्य तीन मामलों में उन्हें पूर्व में ही जमानत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: 'मनीष कश्यप एक न एक दिन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री' सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह की भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें: Youtuber Manish Kashyap को जमानत मिलने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता, आज हो सकते हैं रिहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।