NEET UG Paper Leak 2024: राडार पर आया 5वां मुन्ना भाई, तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना; गिरफ्तारी के बाद होगा बड़ा खुलासा
नीट की परीक्षा के दौरान पूर्णिया में पकड़े गए चार मुन्ना भाइयों का पांचवा साथी जांच के बाद पुलिस के राडार पर आ गया है और इस पांचवें यार की बात जांच में सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। एसपी के निर्देश के बाद पांचवे मुन्ना भाई के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। NEET UG Paper Leak 2024: नीट की परीक्षा के दौरान पूर्णिया में पकड़े गए चार मुन्ना भाइयों का पांचवा यार भी जांच बाद पुलिस के राडार पर आ गया है। यह बिहार का ही रहने वाला है तथा नीट की परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाइयों के सम्पर्क में लगातार रहा।
इस पांचवें यार की बात जांच में सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। मुन्ना भाई के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम को भी रवाना कर दिया गया है। जांच में जो पांचवा व्यक्ति सामने आया है, वह इस मामले का किंगपिन है या फिर छोटा प्यादा यह तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पचा चल पाएगा।
पुलिस ने मामले की जांच का बढ़ाया दायरा
मगर इतना तय है कि पुलिस ने इस मामले की जांच का दायरा एक पायदान बढ़ा दिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि इसी पांचवें व्यक्ति ने ना केवल नीट की परीक्षा दे रहे छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाया था बल्कि उनकी सारी व्यवस्था भी यही देख रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में आगे का खुलासा हो पाएगा।वहीं गिरफ्तार चारों मुन्ना भाई को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को केन्द्रीय कारा पूर्णिया भेज दिया। पुलिस ने न चार मुन्ना भाई को जेल भेजा है वे सभी मेडिकल कालेज के छात्र है। इसमें एक मयंक चौधरी चद्रपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र का छात्र है।
मेडिकल कॉलेज के हैं छात्र
इसके अलावा नीतीश कुमार एसकेएमसीएच मुज्जफरपुर, कमलेश कुमार जीएमसी बंबोली गोवा तथा सौरव कुमार डीएमसीएच दरभंगा मेडिकल कॉलेज का छात्र है। इसमें मयंक चौधरी एवं नीतीश कुमार मेडिकल के दूसरे वर्ष के छात्र हैं जबकि कमलेश एवं सौरव प्रथम वर्ष मेडिकल के छात्र है।पूर्णिया में चार मुन्ना भाई के अलावा कटिहार में भी सात मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए मुन्ना भाई में एक मुन्ना भाई राजस्थान के जालौर का रहने वाला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।