Pappu Yadav: पप्पू के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री और बामसेफ समेत कई संगठन, अब क्या करेंगे लालू यादव?
Bihar Politics बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव इन दिनों जिले की खाक छान रहे हैं। वह घूम-घूमकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। इस दिशा में उन्हें बड़ी सफलता मिली है। पूर्व मंत्री एकलाख अहमद किसान मोर्चा के बिहार-बंगाल प्रभारी दिनेश सिंह और बामसेफ समेत कई संगठनों ने पप्पू यादव के समर्थन का एलान किया है।
जारगण संवाददाता, पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के समर्थन में कई दलों के कार्यकर्ता और संगठन लगातार उतर रहे हैं। एक पूर्व मंत्री ने भी पप्पू यादव का खुला समर्थन कर दिया है।
बामसेफ, किसान मोर्चा व यादव महासभा की महिला इकाई, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और यूथ हल्ला बोल पार्टी समेत कई दूसरे संगठनों ने पप्पू यादव को समर्थन दिया है।इन संगठनों के लोगों ने शहर और गांवों में घूमकर पप्पू यादव के लिए प्रचार करने का निर्णय लिया है। उनके चुनाव कार्यालय अर्जुन भवन पहुंचे इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके समर्थन की घोषणा पत्रकारों के समक्ष की।
बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रतिनिधियों ने इसकी घोषणा की।
बामसेफ पदाधिकारियों ने क्या कहा?
भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पासवान व अन्य नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव सामाजिक न्याय के मजबूत योद्धा हैं। चाहे कोरोना काल की अवधि हो या पटना में पैदा हुए जलजले जैसे हालात, वे जनता के सच्चे सेवक के रूप में काम करते रहे हैं।पप्पू यादव को बताया क्रांतिकारी
उन्होंने कहा कि जनता हित और संविधान की सुरक्षा के लिए पप्पू यादव जैसे क्रांतिकारी लोगों का होना जनता के लिए बेहद जरूरी है। इसे देखते हुए बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर सभी ने उन्हें खुला समर्थन देने का एलान किया। वे मिलकर पप्पू यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।