Nitish Kumar: 'मंत्री बनाने से मना कर दिए तो...', बीमा भारती पर ये क्या बोल गए नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया में राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें विधायक बनाया कैबिनेट में भी शामिल किया। वह जिद्द पर अड़ी थीं कि मुझे मंत्री बना दीजिए मना कर दिए तो सबकुछ भूलकर इधर से उधर चली गईं। सीएम ने लालू-राबड़ी राज पर भी जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि पति-पत्नी ने बिहार में राज किया।
संवाद सूत्र, भवानीपुर (पूर्णिया)। बिहार का विकास मेरा एकमात्र काम है। इसके लिए मैं 2005 से ही काम कर रहा हूं। मेरी सरकार ने बिहार को अपराधियों एवं घोटालेबाजों से निजात दिलाई। राजनीति में मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है। उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्णिया के एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को वोट देकर बिहार में 40 सीटें जिताने की अपील की।
सीएम ने राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें विधायक बनाया, कैबिनेट में भी शामिल किया। वह जिद्द पर अड़ी थीं कि मुझे मंत्री बना दीजिए, मना कर दिए तो सबकुछ भूलकर इधर से उधर चली गईं।
'2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी?'
सीएम ने लालू-राबड़ी राज पर भी जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि पति-पत्नी ने बिहार में राज किया। पति हटे तो पत्नी को सीएम बनाकर राज किया। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी? लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। इसके बाद देखिए कितना काम हुआ।
नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि आपलोग अपने बच्चों को बताइए कि पहले क्या स्थिति थी और अब क्या है। सीएम ने कहा कि उनलोगों को खुला छोड़ा तो इधर स उधर गड़बड़ी कर रहे थे। बर्दाश्त से बाहर हुआ तो हमलोगों को अलग होना पड़ा।
नीतीश कुमार और बीजेपी का रिश्ता
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे लोग 1995 से ही भाजपा के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय केंद्र में (अटल बिहारी) वाजपेयी जी की सरकार थी तब भी हमलोग उनके साथ थे और अब भी एनडीए के साथ हैं।
सीएम ने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में कितना काम हुआ है आप भी देख सकते हैं। खासकर उन्होंने लड़कियों की शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में लड़कियों की शिक्षा पर काफी जोर दिया गया। जिसका परिणाम रहा कि बिहार की लड़कियां शिक्षा में क्षेत्र में काफी आगे बढ़ी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।