Move to Jagran APP

SSC MTS Exam: पूर्णिया में SSC परीक्षा सेंटर पर बायोमेट्रिक को बाइपास कर चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल, 35 गिरफ्तार

पूर्णिया में एसएससी की एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आए है। बायोमेट्रिक को बाइपास करके आरोपी फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे। इसके लिए डिजिटल परीक्षा सेंटर के पास 15 हजार रूपये महीने पर एक फ्लैट लिया गया था जिसमें गिरोह के सरगना द्वारा परीक्षा देने के लिए दूसरे छात्रों को रखा जाता था। पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Rajeev Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 15 Nov 2024 08:37 PM (IST)
Hero Image
पूर्णिया में एसएससी की एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़ा
राजीव कुमार, पूर्णिया। पूर्णिया शहर के गुलाबबाग हासदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल सेंटर परीक्षा केंद्र में चल रही एसएससी की एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़े के खेल में संजीव मुखिया गिरोह की ओर पुलिस की शक की सुई घूम रही है। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के सहारे परीक्षा पास कराने के लिए सेंटर मैनेज करने की सूचना पर छापेमारी करते हुए सेंटर के सात कर्मी, 14 फर्जी परीक्षार्थी के साथ-साथ 14 वास्तविक परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया है।

कटिहार जिले का रोशन कुमार व नालंदा के विवेक कुमार को इसका मुख्य सरगना बताया जा रहा है। इन दोनों सरगना के तार संजीव मुखिया से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़ा का यह खेल बायोमेट्रिक को बाइपास कर किया जा रहा था।

फर्जीवाड़ा करने वालों द्वारा डिजिटल परीक्षा सेंटर के पास 15 हजार रूपये महीने पर एक फ्लैट लिया गया था। इसके अलावा परीक्षा सेंटर से उस फ्लैट तक बायोमेट्रिक का वायर अंडर ग्राउंड वायरिंग कर ले जाया गया था। इसी फ्लैट में असली परीक्षार्थी को गिरोह के सरगना द्वारा रखा जाता था और दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले छात्र डिजिटल सेंटर में बैठकर दूसरे के बदले परीक्षा देते थे। छापेमारी करने वाली पुलिस ने अंडर ग्राउंड बायोमेट्रिक वायर को भी जब्त किया है।

एसएससी परीक्षा के इस खेल में एसएससी के फ्लाइंग आफिसर इजहार आलम की संलिप्तता पाई गई है। इजहार आलम एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज में पदस्थापित हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर इनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस सेंटर से तीन लैपटॉप, चार लाख 20 हजार नकद, एक प्रिंटर, 18 मोबाइल, दो बाइक, दो चार पहिया वाहन, वाइफाइ , डीभीआर, मॉनिटर, 12 ब्लैंक चेक, 22 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, 40 ई प्रवेश पत्र व सात मूल कागजात भी बरामद किए हैं।

पकड़ में आए अभियुक्तों ने किया अहम खुलासा

इस मामले में गिरफ्तार पूर्णिया डिजिटल के कर्मियों ने पूछताछ में बताया कि डिजिटल लैब के मालिक विवेक कुमार जो मानपुरा पटेढ़ी बेलसर जिला वैशाली का रहने वाला है एवं उसका मुख्य सहयोगी रोशन कुमार पिता सूर्यदेव मंडल , खोटा मिलिक डूमर जिला कटिहार का रहने वाला है। इसके अलावा राहुल राज केवाईडीह नूरसराय जिला नांलदा के द्वारा फ्लाईंग आफिसर से सांठ-गांठ कर फर्जीबाड़ा का यह खेल खेला जा रहा था। जांच में यह बात भी सामने आई कि फ्लैट जो किराए पर लिया गया था, वह सुरेश चंद्र साहा का था।

होटल में छात्रों के बदले परीक्षा देने वाले छात्रों को ठहराया गया था

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि असली छात्रों के बदले परीक्षा देने के लिए जिन छात्रों को गिरोह के सरगना द्वारा बुलाकर रखा गया था, उसे सदर थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहराया गया था। यह होटल पूर्णिया डिजिटल के पास ही है। पुलिस ने उस होटल के कमरे से फर्जी ई एडमिट कार्ड, कई आधार कार्ड, कई छात्रों का मूल प्रमाण पत्र, पासबुक, चेकबुक , कई एटीएम कार्ड, कई साइबर उपकरण, केवल तार एवं चार चक्का एवं दो चक्का वाहन को जब्त किया गया।

40 आरोपितों के खिलाफ साइबर थाना में दर्ज हुआ मामला

फर्जीवाड़ा के इस खेल में पुलिस ने 40 आरोपितों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। साइबर थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 66/2024 में धारा 318(4), 318(2), 388, 335(3), 340(2), 61(2), 111, 65, 66(सी), 66(डी) एवं सार्वजनिक परीक्षा रोकथाम अधिनयम 2024 की धारा 9, 10, 11 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस एवं आईटी एक्ट 2000 की धाराओं का भी उपयोग किया है। दर्ज प्राथमिकी में प्लाइंग ऑफिसर से लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले, कराने वाले एवं पकड़ में आए छात्रों को आरोपित किया गया है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी

विवेक कुमार बैशाली, रोशन कुमार कटिहार, राहुल राज नालंदा, इजहार आलम प्रयागराज, मंजीत कुमार पटना, दिवाकर कुमार नालंदा, अभिषेक कुमार पटना, धरमवीर कुमार नालंदा, मनदीप कुमार गया, अमर कुमार नालंदा, विक्रांत कुमार नालांदा, राजन सिंह रांची, दीपू कुमार नालंदा, अमित कुमार पटना, दीपक कुमार अरवल, नीतिश कुमार नालंदा, आशीष मिश्रा सारण, शंकर कुमार पटेल कटिहार, सोनू कुमार पटना, बबलू कुमार नालंदा, प्रियांशु कुमार रंजन पटना, विक्की कुमार नालंदा, आदित्य कुमार नालंदा, रोशन कुमार वैशाली, कुणाल कुमार लख्रीसराय, रविरंजन कुमार वैशाली, विकास कुमार सुपौल, संदीप कुमार वैशाली, तैयब अंसारी भोजपुर, इन्मामूल हक मुंगेर, छोटू कुमार नालंदा, रूपेश कुमार खगड़िया, धमेन्द्र कुमार जहानावाद, आकाश कुमार लखीसराय, धीरज कुमार वैशाली, अभिषेक कुमार वैशाली, प्रिंस कुमार वैशाली, रजनीश कुमार नालंदा, संजीत कुमार पटना है।

ये भी पढ़ें

Jamui News: पीएम मोदी के जमुई दौरे से गदगद हुए चिराग पासवान, कहा- मेरे प्रधानमंत्री...

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को कैसे बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र? अब नई जानकारी आई सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।