Move to Jagran APP

Bihar News : फायरिंग और बम बिस्फोट के बीच तीन घरों में लाखों की डकैती, लुटेरों ने गांव वालों पर भी की ताबड़तोड़ फायरिंग

फायरिंग और बम बिस्फोट के बीच तीन घरों में लाखों की डकैती की घटना सामने आई है। गृहस्वामियों को बंधक बना डकैतों ने घरों में जमकर मनमर्जी करते हुए गोदरेज आदि को बेखौफ होकर तोड़ा और तीनों घरों से 17 भर सोना तीन किलो चांदी एक लाख नकदी लेकर चलते बने। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Prakash Vatsa Edited By: Mukul Kumar Published: Wed, 12 Jun 2024 08:44 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 08:44 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सूत्र, बायसी (पूर्णिया)। पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे बायसी थाना क्षेत्र के चनकी ताराबाड़ी गांव में मंगलवार की रात दो दर्जन की संख्या में आये हथियार बंद डकैतों ने रात जमकर कोहराम मचाया।

फायरिंग और बम बिस्फोट से दहशत फैलाते हुए डकैतों ने लगभग एक घंटे तक गांव में डटे रहे और बारी-बारी से तीन घरों में लूटपाट मचायी।

ग्रामीणों पर भी डकैतों ने फायरिंग शुरु कर दी

गृहस्वामियों को बंधक बना डकैतों ने घरों में जमकर मनमर्जी करते हुए गोदरेज आदि को बेखौफ होकर तोड़ा और तीनों घरों से 17 भर सोना, तीन किलो चांदी, एक लाख नकदी लेकर चलते बने। साहस बटोरकर ग्रामीणों ने डकैतों को घेरने का भी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों पर भी डकैतों ने फायरिंग शुरु कर दी।

डकैतों की गोली से पूर्व वार्ड सदस्य अफाक आलम के साथ-साथ एक पीड़ित गृहस्वामी मु. हेजबुल की पत्नी भी जख्मी हो गई। इधर मु. नईम को भी डकैतों ने पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इधर गांव तक कनकई नदी को नाव से पार कर पहुंचने की विवशता के चलते पुलिस भी रात में वहां नहीं पहुंच पायी।

बंगाली भाषा बोल रहे थे कुछ डकैत

अल सुबह दो थानों की पुलिस वहां पहुंच पूरे मामले की जांच की। ग्रामीणों ने डकैतों में कुछ के बंगाली भाषा बोलने व घटना के बाद बंगाल की ओर भागने की बात पुलिस को बतायी है।

ग्रामीणों के अनुसार डकैतों ने रात करीब बारह बजे सबसे पहले मु. नौशाद के घर पर धावा बोला और उनके घर से 11 भर सोना के जेवर, दो केजी चांदी व नगद 50 हजार रुपये लूट लिये। यहां मु. नईम के घर में प्रवेश किया और घर में सो रही महिला के साथ पति की भी पिटाई शुरु कर दी।

गोदरेज की चाबी नहीं देने पर दोनों को पीटा और बाद में ताला तोड़ पांच भर सोना और 50 भर चांदी लूटकर चलते बने। बाद में हेजबुल के घर में घुसे और दो भरी सोना एवं तीन भरी चांदी का जेवरात लूट लिया। चौथे व्यक्ति मु. अरशद के घर भी धावा बोलने का प्रयास डकैतों ने किया, लेकिन तब तक दूसरे गांव से भी लोगों के जुटने के कारण डकैत बम विस्फोट करते भाग गए।

बायसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, डगरुआ थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं टेक्निकल अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द कांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Vehicle Checking : बिहार में रूल तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, इन तीन जिलों में ऐसे होगी गाड़ियों की चेकिंग; पढ़ें डिटेल

Jharkhand Politics : क्या मोहन झारखंड में भी कर पाएंगे कमाल? BJP ने विधानसभा चुनाव को लेकर खेला बड़ा दांव


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.