Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे के नाम बन गया एक खराब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बिहार के पहले IPS अधिकारी बने
Shivdeep Lande Transfer आईजी पद से इस्तीफे के बाद भी आईपीएस शिवदीप लांडे चर्चा में बने हुए हैं। इस्तीफा स्वीकार करने पहले नीतीश सरकार ने उनका तबादला कर दिया। ऐसे में वह पूर्णिया के आईजी के रूप में काफी कम दिन तक सेवा दे सके। शिवदीप लांडे को सख्त और तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है लेकिन अब उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड बन गया।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बिहार सरकार ने शिवदीप लांड का तबादला कर दिया है। ऐसे में वह अब आईजी प्रशिक्षण (पटना का पद संभालेंगे। हालांकि, उन्होंने तबादले से पहले ही बिहार सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है। इन सब के बीच जाते-जाते शिवदीप लांडे के साथ एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ गया। तो आइए बताते हैं आखिर क्यों बना यह खराब रिकॉर्ड।
पूर्णिया के आईजी के रूप में मात्र 33 दिन की दी सेवा, रिकॉर्ड हुआ खराब
सिंघम व सुपरकॉप जैसे उपनाम से जाने वाले पूर्णिया परिक्षेत्र के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे की पदस्थापना व तबादले में महज 33 दिन का ही फासला रहा। वे अब पूर्णिया परिक्षेत्र के सबसे कम दिन वाले आईजी बन गए हैं।अल्प दिन के कार्यकाल में ही वे सूर्खियां झोला भर-भरकर बटोरी। इस दौरान वे लगातार इंटरनेट मीडिया पर भी छाए रहे। कभी नाव तो कभी जुगाड़ गाड़ी की सवारी का फोटो भी खूब वायरल होता रहा।
पोस्टिंग के 13 दिन के भीतर दे दिया इस्तीफा
शिवदीप लांडे ने छह सितंबर को पूर्णिया के आइजी के रुप में अपना पदभार संभाला था। पदस्थापना के साथ ही रेंज में पड़ने वाले किशनगंज, कटिहार व अररिया का दौरा भी उन्होंने किया और लोगों की उत्सुकता बढ़ने लगी। इसी बीच पदस्थापना को 13 दिन भी पूरे हुए थे कि लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने की सूचना देकर महकमे के साथ आम लोगों को भी चौंका दिया।
इस्तीफे के चलते वे मीडिया में चर्चा में आ गए
पलक झपकते ही इस्तीफे के चलते वे मीडिया की सुर्खियां बन गए। तरह-तरह के कयास लगने लगे। खुद लांडे ने ही इस्तीफे के कारणों को लेकर लग रहे अटकलों पर विराम लगा दिया। इसी बीच पत्नी के जन्मदिन पर इस्तीफे के प्रति प्रतिबद्धता दोहरा कर फिर सूर्खियों में आ गए।इस्तीफा मंजूर होगा या नहीं, इस पर इंटरनेट मीडिया पर तर्क-वितर्क चल ही रहा था कि नौ नवंबर को उनके तबादले की अधिसूचना जारी हो गई। इससे महकमे के साथ-साथ आम लोग भी हैरान रह गए। पूर्णिया से उनकी अचानक विदाई पर भी अटकलों का बाजार गर्म है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।