Purnia Airport को लेकर आई अच्छी खबर, नीतीश कुमार ने पहले अफसरों के साथ की बैठक; फिर दे दिया नया निर्देश
Bihar News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को सीमांचल क्षेत्र का दौरा किया। उनके इस दौरे से सीमांचल की दो बड़ी योजनाओं को अब गति भी मिल गई है। इसी तरह पूर्णिया में एयरपोर्ट (Purnia Airport) बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। सीएम नीतीश ने इस संबंध में अपने अधिकारियों को नया आदेश भी दिया है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया पहुंचे। मुख्यमंत्री ने चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा परिसर स्थित सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें सैन्य व नागरिक उड्डयन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने हवाई सेवा शुरू करने में आ रहीं अड़चनों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने केनगर प्रखंड स्थित काझा कोठी पहुंचकर जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्णिया से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने और काझा कोठी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की उम्मीद अब बढ़ गई है। इस दौरे में मुख्यमंत्री पूर्णिया के साथ-साथ सीमांचल की दो बड़ी योजनाओं को गति दे गए।
सीएम ने निर्माणाधीन सिविल एयरपोर्ट परिसर का हवाई सर्वे भी किया
चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर उतरने से पहले मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सिविल एयरपोर्ट परिसर का हवाई सर्वे भी किया। इसके बाद वे हवाई अड्डा परिसर स्थित सभागार पहुंचे और समीक्षा बैठक की।
इस दौरान डीएम कुंदन कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा में प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि, रन-वे की लंबाई, सड़क संपर्क सहित अन्य विकास कार्यों से अवगत कराया।
बैठक में मौजूद एयर वाइस मार्शल एसके माथुर एवं नागरिक उड्डयन के जीएम और आर्किटेक्चर ने भी अपने-अपने सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाकर इसे यथाशीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।