Bihar Crime: व्यवसायी की हत्या के लिए बीमा भारती के बेटे ने कराया था हथियार उपलब्ध, आरोपियों ने पुलिस को दिया बयान
पुलिस की पकड़ में आए शूटर विकास यादव और लाइनर ब्रजेश यादव ने पुलिस के समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा किया है कि उन्हें बीमा भारती के बेटे ने हथियार उपलब्ध कराया था। दोनों अपराधियों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हत्या की घटना के बाद पूर्व विधायक पति अवधेश मंडल द्वारा बाजार बंद कराया जाना भी एक साजिश का हिस्सा था।
राजीव कुमार, पूर्णिया। भवानीपुर के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड को जिन शूटरों ने अंजाम दिया उन्हें हत्या के लिए हथियार व कारतूस से लेकर मोटरसाइकिल तक रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे राजा ने उपलब्ध कराया था।
पुलिस पकड़ में आए शूटर विकास यादव एवं लाइनर ब्रजेश यादव ने पुलिस के समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है। दोनों अपराधियों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हत्या की घटना के बाद पूर्व विधायक पति अवधेश मंडल द्वारा बाजार बंद कराया जाना भी एक साजिश का हिस्सा था।
इसके अलावा इस हत्या की घटना का मुख्य साजिश कर्ता जमीन ब्रोकर संजय भगत का इलाज के लिए दिल्ली जाना और हत्या के बाद भवानीपुर लौटना पहले से ही तय था ताकि उसके ऊपर इस हत्या को लेकर कोई शक नहीं हो।
पकड़ में आये इन दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि पहली बार उनसे डेढ़ माह पूर्व भवानीपुर स्थित थाना चौक के पास चाय पीने के दौरान संजय भगत ने गोपाल यादुका की हत्या के लिए उनसे बात की थी।
चाय दुकान पर जमीन ब्रोकर संजय भगत ने इन अपराधियों से कहा था कि दुर्गापुर के पास उसने गोपाल यादुका की जमीन का एग्रीमेंट कराया है लेकिन उस जमीन की प्लोटिंग गोपाल यादुका नहीं करने दे रहा, इसी कारण उसका काम तमाम कराना है।
संजय भगत से बात नहीं बनने पर विधायक पुत्र राजा ने साधा संपर्क
पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में व्यवसायी हत्याकांड मामले में पकड़ में आए दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि संजय भगत से बात नहीं बनने के बाद विधायक पुत्र राजा ने शूटर विशाल राय के माध्यम से उनसे संपर्क साधा जो पूर्व से ही राजा का परिचित था।
उसने बताया कि जमीन ब्रोकर संजय भगत से उसने एक टेंडर लिया है, जिसके एवज में संजय भगत हमें दस लाख रुपये देगा।विधायक पुत्र राजा ने उन्हें यह भी बताया कि घटना में जरूरत का सारा सामान कट्टा, गोली, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल का सारा इंतजाम हम कर लेंगे। तुम लोगों को सिर्फ घटना को अंजाम देना है। इसके एवज में सभी को एक -एक लाख रुपये दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।