Move to Jagran APP

Bihar Crime: व्यवसायी की हत्या के लिए बीमा भारती के बेटे ने कराया था हथियार उपलब्ध, आरोप‍ियों ने पुलिस को दिया बयान

पुलिस की पकड़ में आए शूटर विकास यादव और लाइनर ब्रजेश यादव ने पुलिस के समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा किया है कि उन्‍हें बीमा भारती के बेटे ने हथ‍ियार उपलब्‍ध कराया था। दोनों अपराधियों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हत्या की घटना के बाद पूर्व विधायक पति अवधेश मंडल द्वारा बाजार बंद कराया जाना भी एक साजिश का हिस्सा था।

By Rajeev Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 18 Jun 2024 10:44 PM (IST)
Hero Image
भवानीपुर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में आरोप‍ियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है।
राजीव कुमार, पूर्णिया। भवानीपुर के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड को जिन शूटरों ने अंजाम दिया उन्हें हत्या के लिए हथियार व कारतूस से लेकर मोटरसाइकिल तक रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे राजा ने उपलब्ध कराया था।

पुलिस पकड़ में आए शूटर विकास यादव एवं लाइनर ब्रजेश यादव ने पुलिस के समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है। दोनों अपराधियों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हत्या की घटना के बाद पूर्व विधायक पति अवधेश मंडल द्वारा बाजार बंद कराया जाना भी एक साजिश का हिस्सा था।

इसके अलावा इस हत्या की घटना का मुख्य साजिश कर्ता जमीन ब्रोकर संजय भगत का इलाज के लिए दिल्ली जाना और हत्या के बाद भवानीपुर लौटना पहले से ही तय था ताकि उसके ऊपर इस हत्या को लेकर कोई शक नहीं हो।

पकड़ में आये इन दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि पहली बार उनसे डेढ़ माह पूर्व भवानीपुर स्थित थाना चौक के पास चाय पीने के दौरान संजय भगत ने गोपाल यादुका की हत्या के लिए उनसे बात की थी।

चाय दुकान पर जमीन ब्रोकर संजय भगत ने इन अपराधियों से कहा था कि दुर्गापुर के पास उसने गोपाल यादुका की जमीन का एग्रीमेंट कराया है लेकिन उस जमीन की प्लोटिंग गोपाल यादुका नहीं करने दे रहा, इसी कारण उसका काम तमाम कराना है।

संजय भगत से बात नहीं बनने पर विधायक पुत्र राजा ने साधा संपर्क

पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में व्यवसायी हत्याकांड मामले में पकड़ में आए दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि संजय भगत से बात नहीं बनने के बाद विधायक पुत्र राजा ने शूटर विशाल राय के माध्यम से उनसे संपर्क साधा जो पूर्व से ही राजा का परिचित था।

उसने बताया कि जमीन ब्रोकर संजय भगत से उसने एक टेंडर लिया है, जिसके एवज में संजय भगत हमें दस लाख रुपये देगा।

विधायक पुत्र राजा ने उन्हें यह भी बताया कि घटना में जरूरत का सारा सामान कट्टा, गोली, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल का सारा इंतजाम हम कर लेंगे। तुम लोगों को सिर्फ घटना को अंजाम देना है। इसके एवज में सभी को एक -एक लाख रुपये दिया जाएगा।

संजय भगत ने विधायक पुत्र को पांच लाख दिया एडवांस

पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि इसके बाद एक दिन जब हम सभी फिर से भवानीपुर में मिले तो पूर्व विधायक पुत्र राजा ने बताया कि संजय भगत ने व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के लिए पांच लाख रुपये एडवांस दे दिया है।

इसके अलावा संजय भगत इलाज कराने के बहाने दिल्ली चला गया है, वह तीन से चार जून के करीब दिल्ली से लौटेगा। इसी बीच में इस हत्या की घटना को अंजाम दे देना है ताकि किसी को शक नहीं हो। इसी को लेकर तय हुआ कि हत्या की घटना को हर हाल में तीन जून से पहले अंजाम दिया जाए।

अवधेश मंडल द्वारा बाजार बंद कराना साजिश का हिस्सा

पकड़ में आये अपराधी एवं इस घटना के लाइनर ब्रजेश यादव ने इस बात को भी पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि पूर्व विधायक के बेटे राजा ने उन्हें इस दौरान यह भी बताया कि इस घटना में उसके पिता अवधेश मंडल का भी पूरा सहयोग हैं।

उन्होंने कहा है कि तुम लोग इस घटना को अंजाम दो हम घटना बाद बाजार बंद करायेंगे ताकि किसी को शक नहीं हो। अपराधियों ने बताया की 29 मई की रात दस बजे यह तय हुआ की घटना को दो जून को अंजाम देना है।

इसके बाद पूर्व विधायक पुत्र राजा ने ब्रजेश यादव को एक छोटा की पेड वाला मोबाइल दिया, इसके अलावा बिना नंबर वाला स्पेलंडर मोटरसाइकिल दिया और कहा कि घटना में इसी मोटरसाइकिल का उपयोग करना है।

हत्या के पूर्व रेकी करने गए थे विकास और विशाल

पकड़ में आये अपराधियों ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि हत्या की घटना के पूर्व विकास और विशाल गोपाल यादुका के दुकान पर यह देखने गए की, कहीं ग्राहकों की भीड़ तो नहीं है। वे दोनों अपराधी जब देखकर आए तो बोले कि दुकान पर भीड़ नहीं है, घटना को अंजाम देने का सही वक्त यही है।

इसके बाद विकास और विशाल गोपाल यादुका के दुकान पर पहुंचे। पकड़ में आये शूटर विकास ने स्वीकार किया कि गोपाल यादुका को मारने के लिए पहली गोली हमने चलाई लेकिन वह मिस फायर हो गयी।

इसके बाद विशाल ने अपने देसी कट्टा से गोपाल यादुका के कनपट्टी में गोली मारी। पकड़ में आये दोनों अपराधियों के दिए गए बयान का पुलिस अपने स्तर से सत्यापन कर रही है।

यह भी पढ़ें -  

Bihar Politics: पहले लालू यादव से मुलाकात, फिर बीमा भारती ने दे दिया बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

Bihar Politics: फंस गए नीतीश कुमार के नए नवेले सांसद, अगर 10 दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।