Move to Jagran APP

Bihar Jamin Survey: इस जिले के डीएम ने जमीन मालिकों के हक में लिया फैसला, 3 सीओ को थमाया नोटिस, वजह आई सामने

Bihar Land Survey 2024 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जमीन मालिकों के हक में फैसला लिया है। उन्होंने म्यूटेशन मामले में लापरवाही पर तीन अंचलाधिकारियों को नोटिस दिया है। जिले में 20254 नामांतरण से संबंधित आवेदन लंबित हैं। जिलाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। डीएम के इस फैसले से जमीन मालिकों को राहत मिली है।

By Deepak Sharan Verma Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 31 Oct 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
बिहार के पूर्णिया के डीएम ने जमीन मालिकों के हक में लिया फैसला (जागरण)
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया के डीएम ने जमीन मालिकों के हक में फैसला लिया है। डीएम कुंदन कुमार ने म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) मामले के निष्पादन में लापरवाही पर तीन अंचलाधिकारियों को से शो कॉज नोटिस दिया है।  जिन सीओ से कारण पृच्छा किया गया है उनमें पूर्णिया पूर्व, केनगर और अमौर शामिल है। जिला पदाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों व अनुमंडल पदाधिकारी को अंचल कार्यालयों तथा हल्का कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी कीमत पर बिचौलिया संस्कृति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिले में 20254 नामांतरण से संबंधित आवेदन निष्पादन के लिए लंबित

समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम जिले में म्यूटेशन मामले के निष्पादन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 20254 नामांतरण से संबंधित आवेदन निष्पादन के लिए लंबित है। पूर्णिया पूर्व में 5908 आवेदन, केनगर अंचल में 3174 और अमौर अंचल से संबंधित 2733 आवेदन निष्पादन के लिए लंबित है।

जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलों में चिन्हित किया गया कि किस स्तर से नामांतरण से संबंधित आवेदन निष्पादन के लिए लंबित है। इस क्रम में पाया गया कि पूर्णिया पूर्व अंचल में अंचलाधिकारी के पास 4888 आवेदन, अंचल निरीक्षण के पास 463 हल्का पांच के राजस्व कर्मचारी के पास 593 आवेदन निष्पादन के लिए लंबित है। इसी प्रकार के नगर अंचल में अंचल अधिकारी के पास 2632 , अंचल निरीक्षक के पास 305 और सबसे ज्यादा राजस्व कर्मचारी हल्का नंबर 14 के पास 161 आवेदन निष्पादन के लिए लंबित पाया गया।

केस टू केस समीक्षा का निर्देश

अमौर अंचल में अंचलाधिकारी के पास 1775 और सबसे ज्यादा हल्का नंबर 23 के राजस्व कर्मचारी के पास 153 आवेदन निष्पादन के लिए लंबित पाया गया। अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व, केनगर और अमौर से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को लंबे समय से नामांतरण के लिए लंबित वादों का केस टू कैसे स्टडी कर समीक्षा करना सुनिश्चित करने को कहा ताकि नामांतरण में विलंब के कारणों को चिन्हित किया जा सके।

समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी तथा राजस्व अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक रूप से लंबित पाए जाने पर संबंधित राजस्व कर्मचारी तथा अंचलाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया।

हल्का में अधिक मामले लंबित

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि हल्का में अंचल के औसत से ज्यादा नामांतरण वाद आवेदन लंबित है। उनसे भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके लागिन में लंबित आवेदनों को उसी दिन निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया और अंचल अधिकारियों के नामांतरण कार्यों के रैंकिंग के आधार पर समीक्षा किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता बनमनखी जिले में सबसे बेहतर निष्पादन कर रैंक वन पर रहे।

भूमि सुधार उप समाहर्ता धमदाहा फिर भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी और आखिरी में भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया रहे। सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता और अंचल अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अपने परफार्मेंस में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचल कार्यालयों तथा हल्का कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालयों में बिचौलिया की भूमिका को चिन्हित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा को प्रतिदिन सभी राजस्व कर्मचारी, अंचल अधिकारियों तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया। कहा कि किसी भी परिस्थिति में म्यूटेशन केस के निष्पादन में अनावश्यक विलंब और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

बैठक में अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Siwan News: सिवान की बेटी ने कर दिया कमाल, बड़े पद पर हुईं तैनात; पूरे शहर में हो रही तारीफ

Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।