कौन हैं कलाधर प्रसाद मंडल? जिनपर नीतीश कुमार ने जताया भरोसा; Rupauli By Election में बनाया कैंडिडेट
Rupauli By Election नीतीश कुमार ने रूपौली उप चुनाव के लिए कलाधर प्रसाद मंडल को उम्मीदवार बनाया है। कलाधर मंडल बलिया गांव के धुचायटोला निवासी स्व. आनंदी मंडल के पुत्र हैं। बीए पास कलाधर प्रसाद मंडल पहले सोनमा पंचायत के 2001 से 2006 तक मुखिया रहे। कलाधर प्रसाद मंडल आगामी 18 तारीख को जदयू उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
संवाद सूत्र, भावनीपुर (पूर्णिया)। Rupauli By Election Kaladhar Prasad Mandal रूपौली विधानसभा क्षेत्र संख्या 60 के मध्यावधि चुनाव में जदयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। कलाधर प्रसाद मंडल की राजनीति में अच्छी पकड़ बताई जाती है।
कलाधर मंडल बलिया गांव के धुचायटोला निवासी स्व. आनंदी मंडल के पुत्र हैं। बीए पास कलाधर प्रसाद मंडल पहले सोनमा पंचायत के 2001 से 2006 तक मुखिया रहे।
2016 में पत्नी को लड़वाया मुखिया का चुनाव
इसके बाद वर्ष 2007 में शिक्षक की नौकरी लगने के बाद उन्होंने पंचायत चुनाव से मुंह मोड़ लिया। परंतु अपनी राजनीतिक पकड़ और लोगों के कहने पर उन्होंने अपनी पत्नी जानकी देवी को बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत से 2016 में मुखिया का चुनाव लड़ाया और विजेता भी बनीं।2020 में निर्दलीय लड़ा था चुनाव
इसके बाद उन्होंने विद्यालय प्रधान की नौकरी छोड़ पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव के दौरान भवानीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाकर जदयू की सदस्यता दिलाई थी।
अब रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में इस बार जदयू के आलाकमान ने कलाधर प्रसाद मंडल पर विश्वास जताते हुए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। कलाधर प्रसाद मंडल आगामी 18 तारीख को जदयू उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
ये भी पढ़ें- Rupauli By Election 2024: नीतीश कुमार ने फाइनल किया रूपौली उप चुनाव का कैंडिडेट, इस कद्दावर नेता को मिला टिकट
ये भी पढ़ें- Lalan Singh: तेजस्वी के 'यादवों को गोली मारने' वाले बयान पर तिलमिलाए ललन, गुस्से में सुना दी खरी-खोटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।