Bihar Politics: बीमा हों या पप्पू, या फिर..., सिर्फ मैदान ही नहीं सोशल मीडिया पर भी छेड़ रखी है सियासी जंग
पूर्णिया लोकसभा सीट बिहार की सबसे हॉट लोकसभा सीट बन चुकी है। चुनाव मैदान में उतरे बीमा भारती संतोष कुशवाहा और पप्पू यादव सिर्फ मैदान की धूल नहीं फांक रहे बल्कि सोशल मीडिया कैंपेन पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं। प्रत्याशी जमीनी स्तर पर रैलियां आदि आयोजित करने के साथ सोशल मीडिया के जरिये चुनावी जंग को धार दे रहे हैं।
रजनीश, जलालगढ़ (पूर्णिया)। लोकसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ लिया है। रेस में शामिल प्रत्याशी यहां प्रचार के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे अधिक हो रहा है। चाहे जदयू के प्रत्याशी हो या राजद या फिर निर्दलीय पप्पू यादव, सभी सोशल मीडिया के जरिए प्रबुद्ध मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
धरातल पर प्रत्याशियों का अब चुनावी जंग तेज हो गया है। प्रत्याशी जमीनी स्तर पर रैलियां आदि आयोजित करने के साथ सोशल मीडिया के जरिये चुनावी जंग को धार दे रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक को अपने पक्ष में करने की कोशिश तेज हो गई हैं।
26 अप्रैल को होना है मतदान
विदित हो कि पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर यहां प्रशासनिक तैयारी जहां जोरों पर है वहीं प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जदयू व राजद उम्मीदवार तो सोशल मीडिया का सहारा ले ही रहे हैं। वहीं निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव की भी सक्रियता दिखाई दे रही है।सोशल मीडिया से जनता के बीच पहुंचने की कोशिश
सभी नेता अपने समर्थकों तक सोशल मीडिया के जरिये पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि सभी प्रत्याशियों के पास डिजिटल टीम तैयार है। प्रत्याशियों के प्रचार से लेकर विपक्षियों पर वार के लिए हर प्रत्याशी के पास यू-ट्यूबर की फौज काम कर रही है, जो हर वक्त वार-प्रतिवार के लिए तैयार बैठे रहते हैं।
कैसा है सोशल मीडिया पर प्रचार का तरीका?
विपक्षी प्रत्याशियों की छोटी गलती को भी बड़ा बनाकर दिखाने व अपने प्रत्याशी की हर छोटी-से छोटी खूबी को भी खूब बढ़ा चढ़ा कर दिखाने में सोशल मीडिया की यह टीम लगी रहती है। प्रत्याशी जहां भी जाते हैं, सोशल मीडिया की टीम उनके साथ चलती है।प्रचार को हाइटेक बनाने में भी डिजिटल माध्यम का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र में भी प्रत्याशियों के प्रचार में डिजिटल लगी हुई है। चुनाव में प्रत्याशी की स्थिति का भी आकलन उनकी डिजिटल टीम करती रहती है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'महिलाओं के मंगलसूत्र को...', नीतीश कुमार की मंत्री का बड़ा दावा; सियासी हलचल तेज
Tejashwi Yadav: '...तो NDA को चुन लो', अपने ही बयान पर बुरे घिरे तेजस्वी, अब नीतीश का नाम लेकर दे रहे ऐसी सफाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।