'बीमा ने पीठ में छुरा भोंका', रुपौली जीतने के लिए NDA ने झोंकी ताकत; RJD प्रत्याशी पर उखड़े मांझी; चिराग भी बरसे
Rupauli Assembly By-election रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा हाई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने रुपौली में ताकत झोंक रखी है। जीतनराम मांझी और चिराग पासवान ने रविवार को रुपौली में जदयू के कलाधर मंडल के समर्थन में जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए मांझी ने बीमा भारती पर एनडीए के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, भवानीपुर/बीकोठी (पूर्णिया)। Bihar Political News In Hindi : रूपौली विधानसभा उप चुनाव एनडीए और महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। एनडीए घटक दल के बड़े नेता जहां लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं, तो महागठबंधन के नेता भी कैंप कर वहां जनसंपर्क कर रहे हैं।
इस बीच एनडीए के घटक दल हम के नेता व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और लोजपा के नेता व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को भवानीपुर और बीकोठी में चुनावी सभा को संबोधित किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि विपक्ष संविधान पर खतरा होने का झूठा अफवाह फैला रहे हैं।
उन्होंने जनता से अपील किया कि वे किसी के बहकावे में न आएं और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को जिताकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें।
बीमा ने एनडीए की पीठ में भोंका खंजर: मांझी
उन्होंने राजद प्रत्याशी और पूर्व विधायक बीमा भारती पर पीठ में छूरा घोंपने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीमा भारती ने एनडीए की पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है, जिसके कारण रुपौली की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने ऋषिदेव जाति के किसी व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री बनाया है। मांझी ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में देश और बिहार का विकास संभव है। उन्होंने दलित समाज के लोगों से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।