Move to Jagran APP

Ayushman Card: राशनकार्डधारकों के लिए आई गुड न्यूज! आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख बढ़ी, चेक करें नया अपडेट

Ayushman Card पूर्णिया में राशनकार्ड धारकों के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पहले आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी। हालांकि कई सदस्यों का राशन कार्ड नहीं बनने के बाद 31 जुलाई की निर्धारित तारीख को बढ़ाकर आठ अगस्त कर दिया गया है ताकि छुटे सदस्य आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सके।

By Deepak Sharan Verma Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 03 Aug 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
आठ अगस्त तक चलेगा आयुष्मान कार्ड अभियान। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Ayushman Card पूर्णिया के सभी राशनकार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर आठ अगस्त कर दिया गया है। जिले में 1329 पीडीएस केंद्रों पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जारी रहेगा। छुटे सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

अभियान के दौरान पात्र लाभार्थी अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर नजदीकी जन वितरण प्रणाली केंद्र (डीलर) के पास जाकर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बना सकते हैं।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत के मद्देनजर बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

योजना का उद्देश्य गरीबों को लाभ पहुंचाना

इस योजना का उद्देश्य गरीब और कमजोर समूह को मुफ्त गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जानी है ताकि आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के बाद गरीबी की वजह से कोई बेहतर चिकित्सा से वंचित नहीं रह सके।

जन वितरण प्रणाली केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई के अलावा सभी पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, एलएस, जीविका के कैडर से समन्वय बनाने के निर्देश दिया गया है। यह भी सुनिश्चित किया कि प्रतिनियुक्त कर्मी और ऑपरेटर अपने लोकेशन पर सही समय पर जरूर मौजूद रहें।

लक्ष्य को हर हाल में करना है पूरा- जिला पदाधिकारी

सीएससी वीएलई के समन्वयक को यह निर्देशित किया गया कि कर्मी संबंधित केंद्रों पर निश्चित रूप से उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा कराना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने छुटे लाभार्थी को प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से समन्वय बनाकर लाभार्थियों को जन वितरण प्रणाली और सीएससी केंद्रों पर पहुंचाने में सहयोग प्राप्त करें।

प्रखंड स्तर पर आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिदिन करने का भी निर्देश दिया गया है।

अवकाश के दिन भी अभियान चलाने का निर्देश

जिला स्तर पर प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन और संबंधित पदाधिकारी को करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। संबंधित सभी पदाधिकारी को अवकाश के दिन और रविवार को भी आयुष्मान कार्ड अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- 

2024 में भी बन सकता है Ayushman Card, कोई अस्पताल इलाज करने से मना करे तो टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने की बढ़ गई डेट, अब सात अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।