Janki Express: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! अब इस स्टेशन पर रुकेगी जानकी एक्सप्रेस, यहां आना-जाना होगा आसान
Janki Express बिहार के जानकीनगर स्टेशन परिसर में 2 साल पहले प्रदर्शन कर कोसी एक्सप्रेस और जानकी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग की थी। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने सैकड़ों नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। आखिरकार इन लोगों के सपने पूरे हो गए। लंबे समय से की जा रही मांग अंतत पूरी हो गई।
संवाद सूत्र, जानकीनगर (पूर्णिया)। बिहार के जानकीनगर रेलवे स्टेशन परिसर में लगभग 2 साल पूर्व 22 मार्च 2022 को विशाल धरना-प्रदर्शन कर जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस और जानकी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग किया गया था, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सैकड़ों नामजद और सैकड़ों अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था।
उस समय जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर हुए धरना-प्रदर्शन में रेलवे के उच्च अधिकारी को भी प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। प्रदर्शन के दौरान रेलवे के उच्च अधिकारी के स्पेशल ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया गया था। एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर हुए धरना प्रदर्शन के लगभग दो साल बाद जानकीनगर स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने पर जानकीनगर क्षेत्र लोगों में खुशी का लहर दौड़ गई हैं।
वहीं, रेल युवा विकास मंच के अध्यक्ष कृष्ण मोहन राय और रंजीत कुमार चुन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को लेकर 22 मार्च 2022 को हुए विशाल धरना प्रदर्शन में 131 नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें कि अब तक 42 लोगों के द्वारा बेल कराया गया है। उसके बावजूद भी 42 लोगों को खगड़िया कोर्ट से नोटिस आ गया है।
दूसरी ओर, प्रदर्शन के दौरान मामला दर्ज होने के बाद आज तक स्थानीय विधायक इस मामले में नामजद व्यक्ति को बेल कराने के लिए कहीं भी आवाज नहीं उठाया है।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
जानकीनगर स्टेशन पर जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार को ठहराव होने के बाद स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, जन अधिकार पार्टी लो. के चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला, नगर पंचायत जानकीनगर अध्यक्ष रमेश पासवान,जन अधिकार पार्टी लो. के नगर अध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ चुन्ना, रेल युवा विकास मंच अध्यक्ष कृष्ण मोहन राय, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को जानकीनगर रेलवे स्टेशन से रवाना किया।जानकीनगर के लोगों को अब सहुलियत होगी- विधायक
स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जानकीनगर के लोगों को अब काफी सहुलियत होगी। वहीं, जाप जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला एवं जाप नगर अध्यक्ष रणजीत कुमार चुन्ना उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 11 वर्षों पुरानी जानकीनगर वासियों की मांगों को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सार्थक प्रयास से जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ है।
जनहित और जनसेवा का विस्तार पूर्णिया कोर्ट से हुआ है। बनमनखी रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव से पूर्व सांसद पप्पू यादव के मुलाकात के बाद 11 सूत्री मांगों का आश्वासन दिया था। सभी मांगे पूरी होगी। जल्द ही कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव होना सुनिश्चित है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जानकीनगर राजेश रंजन,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जाप नेता गोपाल सिंह, अभिषेक आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Patna Lucknow Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट, समय और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए
Train Ticket Price: खुशखबरी! रेलवे ने सवारी गाड़ियों से हटाया स्पेशल का दर्जा, अब न्यूनतम इतना किराया देना होगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Train Ticket Price: खुशखबरी! रेलवे ने सवारी गाड़ियों से हटाया स्पेशल का दर्जा, अब न्यूनतम इतना किराया देना होगा