Move to Jagran APP

इटली में पलेगी ममता की दुत्कारी 'लक्ष्मी', डॉक्‍टर दंपती ने लिया गोद; झाड़ी में फेंक गई थी जन्‍म देने वाली मां

Italian Couple Adopted Child In Purnea जन्म देने वाली मां जिस लक्ष्मी को दो वर्ष पूर्व जन्म लेते ही झाड़ी में छोड़ गई थी वह लक्ष्मी अब अनाथ नहीं रही। ममता की दुत्कारी लक्ष्मी अब इटली में पलेगी। उसके पिता भी चिकित्सक है और मां भी।

By Prakash VatsaEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 20 May 2023 06:54 PM (IST)
Hero Image
इटली में पलेगी ममता की दुत्कारी हुई दो साल की लक्ष्मी, जन्‍म देते ही मां ने झाड़ी में फेंक दिया

पूर्णिया, जागरण संवाददाता: जन्म देने वाली मां जिस लक्ष्मी को दो वर्ष पूर्व जन्म लेते ही झाड़ी में छोड़ गई थी, वह लक्ष्मी अब अनाथ नहीं रही। ममता की दुत्कारी लक्ष्मी अब इटली में पलेगी। उसके पिता भी चिकित्सक है और मां भी।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण नियम के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र में पल रही लक्ष्मी को इटली निवासी चिकित्सक दंपती की गोद मिल गई है। लक्ष्मी की जिंदगी में अब बहार लौट आयी है।

बच्‍ची को लेकर अपने देश रवाना हुए दंपती

विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र में शनिवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की निदेशक बेबी रानी द्वारा लक्ष्मी को चिकित्सक दंपती के सुपुर्द किया गया। इटली निवासी डॉ. एंटोनियो रोमानो व डॉ. गुलिया बर्सल बच्ची को लेकर रवाना हो चुके हैं।

बेबी रानी ने बताया कि तय कानून के तहत लक्ष्मी को गोद दिया गया है। उन्होंने बताया कि दत्तक ग्रहण केंद्र से अब तक 35 बच्चे व बच्चियों को गोद दिया गया है। इसमें आठ बच्चे व बच्चियां विदेश गए हैं।

अब केंद्र में पल रहे तीन बच्‍चे

फिलहाल केंद्र में तीन बच्चे पल रहे हैं। इस मौके पर बाल संरक्षण समिति की अध्यक्ष रजनी गुप्ता, बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभू प्रसाद, डॉ. मधुर कुमार साहा, मीनू कुमारी, मयूरेश गौरव, प्रियंका कुमारी व असगर खलीफा मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें