चंदन कुमार की अंतिम यात्रा में फूटा राष्ट्र भक्ति का ज्वार, आंखों में आंसू और मन में आक्रोश लिए आतंकियों को कोसते दिखे लोग
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवान चंदन कुमार का नवादा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। सभी की आंखें नम थीं। गौरतलब है कि वीर बलिदानी चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात सैन्य सम्मान के साथ नवादा होते हुए पैतृक गांव तक लाया गया था।
जासं, नवादा। नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव के वीर बलिदानी चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात सैन्य सम्मान के साथ नवादा होते हुए पैतृक गांव तक पहुंचा। इससे पहले जम्मू से पार्थिव शरीर को वायुयान से गया एयरपोर्ट पर लाया गया। वहां से सेना के जवानों ने तिरंगे में लिपटे हुए बलिदानी चंदन कुमार को सड़क मार्ग से नवादा तक लाया।
बलिदानी चंदन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जुटी भीड़
यहां पुलिस लाइन, नवादा में फूलों से सज-धजकर तैयार वाहन पर पार्थिव शरीर को रखकर नवादा शहर के सद्भावना चौक, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक होते हुए एनएच-20 खरांठ मोड़ के रास्ते वारिसलीगंज बाजार के विभिन्न चौक ले जाया गया।
बलिदानी के अंतिम दर्शन को पूरा शहर हाथों में तिरंगा लिए सड़क पर उमड़ पड़ा। राष्ट्रभक्ति का ज्वार फूट पड़ा था। लोगों में आतंकियों के विरुद्ध जबर्दस्त आक्रोश दिखा।
युवाओं ने बलिदानी के सम्मान में वीर चंदन अमर रहे, भारत माता की जय, जब तक सूरज-चांद रहेगा, चंदन तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगाए। लगभग 10 किमी दूरी में सड़क किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। कुछ किलोमीटर की यात्रा में घंटों लग गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।