SST MTS Exam 2024: बिहार में एमटीएस परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 14 फर्जी परीक्षार्थी समेत 35 गिरफ्तार
पूर्णिया के गुलाबबाग हासदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल सेंटर परीक्षा केंद्र में चल रही एसएससी की एमटीएस परीक्षा में पुलिस ने फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के सहारे परीक्षा पास कराने के लिए सेंटर मैनेज करने की भनक पर छापेमारी करते हुए सेंटर के सात कर्मी 14 फर्जी परीक्षार्थी के साथ-साथ 14 वास्तविक परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया शहर के गुलाबबाग हासदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल सेंटर परीक्षा केंद्र में चल रही एसएससी की एमटीएस परीक्षा (SSC MTS Exam) में पुलिस ने फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के सहारे परीक्षा पास कराने के लिए सेंटर मैनेज करने की भनक पर छापेमारी करते हुए सेंटर के सात कर्मी, 14 फर्जी परीक्षार्थी के साथ-साथ 14 वास्तविक परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया है।
इस रैकेट में सेंटर के प्रबंधक सहित कटिहार, पटना, सिवान व नालंदा के भी सदस्यों के शामिल रहने की बात सामने आयी है। कटिहार जिले का रोशन कुमार व नालंदा का विवेक कुमार इसका मुख्य सरगना बताया जा रहा है।
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?
मौके से पुलिस ने तीन लैपटॉप, चार लाख 20 हजार नकद, एक प्रिंटर, 18 मोबाइल, दो बाइक, दो चार पहिया वाहन, वाइफाइ एक, डीभीआर एक, मानिटर एक, 12 ब्लैंक चेक, 22 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, 40 ई प्रवेश पत्र व सात मूल कागजात भी बरामद किया है।एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने दी मामले की जानकारी
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस को उक्त सेंटर पर फर्जीवाड़े की भनक लगी थी। इसको लेकर साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक अनुराग कुमार की अगुवाई में गठित टीम द्वारा सेंटर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। 14 ऐसे फर्जी परीक्षार्थी को बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों के बदले फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, उन्हें बगल के ही एक मकान में रखा गया था। वहां लिंक देकर केवल उसका बायोमैट्रिक व तस्वीर ही ली जा रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।